*मुख्य मंत्री जनसंवाद में उप प्रमुख ने उठाया कंप्यूटर अॉपरेटर का मामला*


प्रतापपुर /चतरा :-प्रखण्ड के उप प्रमुख लवली देवी नें मुख्य मंत्री जनसंवाद में प्रखण्ड कार्यालय के कंप्यूटर अॉपरेटर द्वारा जिला मुख्यालय में रहकर जरुरत मंद लोगों से अवैध राशि वसूल करने का मामला उठाया है । प्रखण्ड वासियों को आर्थिक दोहन के लिये उन्होनें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजयेन्द्र कुमार व मनरेगा  के प्रखण्ड कार्यक्रम पगाधिकारी राजेश्वर कुमार को मुख्य रूप से जिम्मेंवार ठहराया है ।उन्होनें बताया कि कंप्यूटर अॉपरेटर प्रखण्ड में विद्युत न रहने का बहाना बनाकर जिला मुख्यालय में रहते हैं
।जबकि प्रखण्ड मुख्यालय में  पावर सब स्टेशन चालू होने के बाद विद्युत की समस्या दूर हो गयी है गरीब गुरबा लोगों को  40 किलोमीटर की दूरी तय कर जाति, आवासीय, आय, मृत्यु प्रमाण पत्र,  प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा के कार्य करवाना के लिये चतरा जाना पड़ता है।उपर से पैसा भी देना पड़ता है।

पुलिस ने अफीम के खिलाफ अभियान चलाकर पंम्प सेट जप्त किया



प्रतापपुर/चतरा:-प्रतापपुर पुलिस एंव वन विभाग के टीम ने मिलकर गुरूवार को योगियारा पंचायत के कुबा जंगल मे संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान में कुबा जंगल से 2hp के डीजल पंम्प व पाईप  को जप्त किया . थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक एंव वनपाल इन्द्रनाथ पाण्डेय ने बताया कि यह पंम्प किसान लोग साग-सब्जी करने मे प्रयाेग करते थे ,लेकिन अब लोग इसको अवैध अफीम के खेती करने मे प्रयाेग कर रहे हैं. तथा उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष अफीम के अभियान तेज कर दिये गये हैं .और इस वर्ष  क्षेत्र के किसी भी लोगो को अफीम की खेती नही करने
देगे. मालुम हो की इससे पूर्व इस क्षेत्र मे कुबा, करीहारा एंव घियाही जंगल मे अवैध अफीम के खेती मे प्रयोग पंम्प सेट को भी जप्त किया गया था.इस अभियान मे asi अनेश्वर सिंह, सुखदेव भगत, वन रक्षि आशिष कुमार, पवन कुमार, सिंकु सिंह, विकाश कुमार,निर्मल मुण्डा, तथा जवान शामिल थे.

लिया जा रहा ज्यादा पैसा नही मिल रही सब्सिड्री



प्रतापपुर/चतरा:-भारत गैस एजेन्सी चतरा द्वारा प्रतापपुर के प्रत्येक कंज्यूमरो से एक टंकी पर 50 रूपया ज्यादा ले  रहा है.साथ ही कंजूमरो को लिए गए पैसा के रसीद भी नही दे रहा है ।इससे कंजूमर अभद्र एंव आक्रोशित नजर आ रहे हैं। लोगो ने कड़े शब्दों मे विरोध करते हुए कहा कि हमलोगों के साथ घोर अन्याय हो रहा है ।एजेंसी के इस तरह की रवैया से हमलोगों गैस जलाना बंद कर देंगे. वही इस संबंध मे प्रतापपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता देवकीनंदन गुप्ता से पुछे जाने पर बताया की सरकारी दर 788 रूपया है लेकिन हमलोगों को प्रतापपुर लाकर 840 रूपया मे देता है.जो गलत कर रहा है ।साथ ही  उन्होने यह भी बताया की मिलने वाली सब्सिड्री एक वर्ष से नही मिला रही है।
इस संबंध मे भारत गैस ऐजेन्सी के कर्मचारी रामप्रवेश प्रसाद ने बताया की सरकारी दरो से अधिक लिये जाने वाले पैसा ट्रान्सपोट चार्ज के रूप लिया जा रहा है.

विधायक जयप्रकाश भोक्ता ने कान्हाचट्टी क्षेत्र का किया दौरा ग्रामीणों की सुनी समयाएं



कान्हाचट्टी :- चतरा विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता ने गुरुवार को कान्हाचट्टी प्रखण्ड के दो दर्जन गांवों का दौरा किये और ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी।विधायक ने सबसे पहले तुलबुल पंचायत के भाजपा नेता रणविजय सिंह की माँ एवं पेलतौल निवासी बिरेन्द्र पांडे एवं संजय पाण्डेय की पत्नी के श्राद कार्यक्रम में शामिल हुए और शोकाकुल परिवारो को इस दुःख की घड़ी में मदद की बात कहि ।वही ग्रामोनो की समस्या पर उन्होंने पाण्डेयमहुआ से बी के प्लस टू उच्च विद्यालय भाया कान्हाचट्टी तक की जर्जर सड़क को ग्रामीणों की माग पर जल्द बनाने की बात कहि।वहीं विधायक ने भाजपा के केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी ग्रामोनो की दी।उन्होंने कहा की भाजपा के सरकार में विकास की किरण राज्य के अंतिम ब्यक्ति तक पहुच रही है।विधायक के साथ भीम सिंह,प्रदीप सिंह,बिलेश सिंह,विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर शर्मा, सचिदानंद सिंह,बसन्त यादव ,महेंद्र यादव,राजकुमार सिंह,सिकन्दर सिंह,अनिल कुमार,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सिमरिया जिप सदस्य अनामिका देवी ने किया विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण



चतरा:-
सिमरिया प्रखंड के बगरा पंचायत का स्थापना दिवस के अवसर पर सिमरिया पश्चिमी जिला परिषद सदस्या अनामिका देवी ने भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुई। जिप सदस्य ने पंचायत के लुत्तीडीह, गोठाय, बगरा आदि का भ्रमण किया, इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की गांव में प्रधानमंत्री आवास, वृद्ध पेंशन, राशन कार्ड, सफेद कार्ड, चापाकल की  ज्यादा समस्या है। जीप सदस्या ने आश्वासन दिया की समस्याओं के निदान करने की पूरी कोशिश करूंगी। मौके पर समाजसेवी राजीव कुमार एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की ज्यंती



चतरा/इटखोरी:-
15 नवंबर को इटखोरी प्रखंड के शहरजाम-असढिया स्थित डॉ. आम्बेडकर उच्य विद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने संबोधन में भगवान बिरसा मुण्डा के जिवनी पर प्रकाश डालते हुए इनके आदर्श पर चलने का संकल्प लिया। इसके पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर विद्यालय के जयप्रकाश प्रसाद, उदय राणा, रिंकु कुमारी, त्रिवेणी पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे।

TV(यक्ष्मा)रोग मुक्त घोषित किया गया तीन गांव,मुखिया रीना देवी ने फीता काटकर किया उदघाटन


प्रतापपुर/चतरा:-भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट अक्क्षया के माध्यम से अभियान चला कर प्रखंड के प्रकाशीबागी, गोमे एंव कटौतियां गांवो को टी वी मुक्त घोषित किया गया . इस तीनो गांव मे प्रतापपुर मुखिया रीना देवी ने संस्था द्वारा लगे TV मुक्त बोर्ड को फीता काटकर उद्धाटन किया.इस दौरान मुखिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही की ये गांव से पुर्ण रूप से टी वी का रोग हट गया. जिन लोगों का रोग हुआ था उनको दवा चलाकर ठीक कर दिया गया. वही प्रोजेक्ट अक्क्षया के प्रखंड कोऑर्डिनेटर नरेश भारती ने बताया ये तीन गांवो की भारत सरकार के अक्क्षया संस्था ने गोद ले लिया था. ये गांव के दर्जनों व्यक्तियों को TV का लक्षण था जिनको लगातार दवा चलाकर ठीक कर दिया. टी वी रोग से ग्रसित लोगो मे प्रकाशीबागी के बद्री भारती, शंकर सिंह, गोमे के सरीता देवी, किरीति भारती समेत कई लोगो का नाम शामिल था.

पूर्ण प्रधानमंत्री आवासों में कराया गया गृहप्रवेश



चतरा/सिमरिया/इटखोरी :- मंगलवार को सरकारी स्तर पर जिले के सिमरिया, इटखोरी, पत्थलगडा, मयूरहंड व गिद्धौर आदि प्रखंडों में पूर्ण पीएम आवासों में लाभुकों को कराया गया गृहप्रवेश। सिमरिया प्रखंड के सबानो पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश में मुख्य अतिथि जिला योजना पदाधिकारी मो. सुहेल आलम, बीडीओ जमाले रजा, जिप सदस्य अनामिका देवी, उप प्रमुख ललिता देवी, मुखिया सलेहा खातुन के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर लाभुकों को गृह प्रवेश करवाया गया। मौके पर बीपीओ अजय सिन्हा, पूर्व मुखिया इमदाद हुसैन, पंचायत सेवक सतीश कुमार, रोजगार सेवक शंभू कुमार, वार्ड सदस्य असरार अंसारी, मनोज राम, काशीम अंसारी, राज कुमार, अशोक कुमार, सुगन भुइयां, ननकू यादव, के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं इटखोरी प्रखंड में भी दर्जनों प्रधानमंत्री आवासों का गृह प्रवेश सरकारी स्तर पर कराया गया। धनखेरी पंचायत के परोका, पगार, कनौदी समेत अन्य गांव में नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश सरकारी तौर प्रमुख गुड़िया देवी, बीडीओ उत्तम प्रसाद, धनखेरी मुखिया उमेश साव व डा. मृत्यूंजय सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काट कर किया गया। मौके पर स्वच्छता ग्राही उमेश यादव, अजय पासवान समेत अन्य उपस्थित थे।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन




प्रतापपुर(चतरा):-। पुलिस पब्लिक में बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत मंगलवार को राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्रतापपुर के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच में कसमार क्रिकेट क्लब एवं महंगाई के फुटबॉल टीम ने भाग लिया। महंगाई के सरस्वती युवा क्लब की ओर से कप्तान प्रमोद पासवान और कसमार इलेवन की ओर से कैप्टन रिंकू सिंह थे। खेल में कसमार की टीम ने महंगाई की टीम को एक गोल से हराया। विजई टीम को फुटबॉल व जर्सी टी शर्ट देकर प्रोत्साहित किया गया और उप विजेता टीम को सांतवना पुरस्कार के रुप में जर्सी व टी-शर्ट दिया गया। फुटबॉल मैच की शुरुआत थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने किक मारकर किया। इस आयोजित मैच में पुलिस इंस्पेक्टर मदन पासवान, थाना प्रभारी, वनपाल इंद्रनाथ पांडये, रामाधार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

छात्र अनुज कुमार का आकस्मिक निधन पर शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया शोक सभा



चतरा/इटखोरी सन्मार्ग संवाददाता। मंगलवार को इटखोरी प्रखंड में संचालीत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शोक सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के कक्षा पंचम के छात्रा अनुज कुमार कल्याणपुर गांव निवासी महादेव प्रजापति के 12 वर्षीय पुत्र की असमय मौत ईलाज के दौरान हो गई। शोक सभा में दिवंगत छात्र को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के समस्त आचार्य, भैया-बहन तथा अन्य कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत भैया की आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा के बाद विद्यालय की कक्षाएं स्थगित कर दी गईं। विद्यालय में आज बाल दिवस मनाया जाना था लेकिन इस शोक की घड़ी में बेहद भावुक माहौल होने के कारण बाल दिवस का भी आयोजन नहीं किया गया। ज्ञात हो कि दिवंगत विद्यार्थी लीवर रोग से ग्रस्त था। जिसका इलाज रांची के रानी चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में चल रहा था। बच्चे के बेहतर ईलाज के लिए इटखोरी के शिक्षक समुदाय तथा विभिन्न विद्यालयों से सहयोग राशि भी जुटाई जा रही थी। दिवंगत विद्यार्थी के पिता शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय झापा में एक शिक्षक हैं।  विद्यालय के शिक्षकों ने दिवंगत विद्यार्थी की घर जाकर उनके परिजनों को भी सांत्वना दी।

जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मनाया गया बाल दिवस

जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मनाया गया बाल दिवस

चतरा:- 14 नवंबर को जिला मुख्यालय के अलावे प्रतापपुर सहीत विभिन्न प्रखंडों के कई शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर चाचा नेहरु को आद किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, रामेश्वरलाल खंडेलवाल विद्या मंदिर, सक्सेस मिरर, चतरा महाविद्यालय के बीएड संभाग, इंदिरा गांधी आवासिय विद्यालय, श्री राम कोचींग संस्था दिभा, विवेकानंद आदि स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस के मौके पर विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं के अलावे रंगारंग कार्यकम का आयोजन किया गया। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में चाचा नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक व विद्यालय के प्रधानाध्यापक जन्मदिन पासवान के अलावे अन्य शिक्षकों ने चाचा नेहरू के चीत्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके जीवनी बच्चों को बताई। मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चे भोले और मन के सच्चे होते हैं, चाचा नेहरू को बच्चे बहुत पसंद थे, बच्चे से बहुत प्यार करते थे, इसीलिए इनके जयंती को हम लोग बाल दिवस के रुप में मनाते हैं और उन्हें चाचा नेहरू के नाम से संबोधित करते हैं। इसी प्रकार पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय में संचालीत सुभष चंद्र बोस महाविद्यालय में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतैर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नवीन कुमार रजक उपस्थित हुए। थाना प्रभारी ने बाल दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की जीवनी संक्षीप्त रुप में बताई।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत



चतरा
। मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के किशनपुर स्थित चंद्र गैरेज के पास ऑटो व बाइक के बीच हुए टक्कर में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक युवक की पहचान नगर क्षेत्र के दीभा मोहल्ला निवासी धीरेंद्र प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। स्थानिय लोगों के अनुसार बाइक सवार युवक बधार की ओर जा रहा था की विपरित दिशा से आ रहे ऑटो से सीधे टक्कर हो गया। जिसमें घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद ऑटो चालक के तलास प्रारंभ कर दी है।

आजसू पार्टी का बैठक में संगठन मजबूती पर बल दिया गया


इटखोरी/चतरा :-आजसू का विधानसभा स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष पारस नाथ सिंह व केंद्रीय कार्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षक पिंटू कुमार के उपस्थिति में मंगलवार को की गई। बैठक में प्रखंड स्तरीय संगठन की समीक्षा करते हुए संगठन मजबूती पर बल दिया गया। जिला सचिव मंजीत सिंह को इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड स्तर से पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत कर जिला को सूची उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गई। वहीं पार्टी पदाधिकारियों के उपस्थिति में रोहित सिंह, विनोद यादव, रंजीत यादव, पप्पू यादव, मीनू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आशीष यादव समेत कई अन्य लोगों ने पार्टी का दामन थामा।

जेएमएम जिला अध्यक्ष एंव सचिव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पँहुचे रांची,


चतरा:-झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के


न्द्रीय समिति के आह्वाहन पर राजभवन के समक्ष अधिसूचित भूमि अर्जन,पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकार एवं पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 में संशोधन के विरोध में महाधरना में चतरा जिला से  ज़िला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति एंव ज़िला सचिव राकेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता रांची पहुंचे है।कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पिछले एक सप्ताह से जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति एंव जिला सचिव राकेश यादव मेहनत एंव बैठक कर रहे थे। राजकिशोर km वग कमल,एम.एल.श्रीवास्तव, सुरेश साव,गणेश भारती,अशोक प्रजापति,मनोरमा देवी,मालती देवी,संगीता देवी,मनोज सिंह,अशोक साव,श्रवण कुमार, बब्ल्यू लोहार,तरुण साव,चंद्रदेव ठाकुर,राधा देवी,अनिता देवी,टुनटुन देवी,सुनैना देवी,राधा देवी,अमिता कुमारी,शालिनी देवी,अनुराधा कुमारी,सुबोध कुमार एवं अन्य नेता एवं कार्यकर्तागण दर्जनों वाहनों से कार्यक्रम में उपस्थित हुए !!
🍫👦🏻🍳👧🏻🍬👧🏻🍟👦🏻🍫

          "रोने की वजह न थी
         हसनें का बहाना न था
      क्यों हो गए हम इतने बडे
   इससे अच्छा तो वो बचपन का
               जमाना था.! "
   
    Happy Children's Day..!!

🍫👦🏻🍳👧🏻🍬👧🏻🍟👦🏻🍫

प्रतापपुर की होनहार बेटी सो गई मौत की नींद, उजड़ गया एक परिवार,इससे पूर्व विदिशा रॉय की हो चुकी है रहस्यमय ढंग से मौत

प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़ने के दौरान मौत  के नींद सो चुके है।इससे पूर्व शहर के विदिशा रॉय की भी मौत आज तक रहश्य बना हुआ है।उनके परिजन आज भी इंसाफ की उमीद लगाये हुए है।प्रतिदिन सूरज  उगने के साथ उमीद की डोर बांधते है।एक बेटी का इंसाफ हुआ नही और फिर दूसरी बेटी का रहस्यमय ढंग से मौत हो गया है।ज्ञात हो कि प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप रामपुर ग्राम के रहने वाले विशेश्वर दवघर की पुत्री  अपराजिता नाम की छात्रा है,अमर क्लासेस में बैंकिंग की तैयारी रही थी।अभी कुछ देर पहले उसके सहपाठी आई तो पता चला अंदर से दरवाजा बंद था।पुलिस पहुंची हुई है,जांच कर रही है।

बोकारो:सेल्फी के चक्कर में युवती को मिली मौत Posted by: Raja Jha 4 mins ago

बोकारो:सेल्फी के चक्कर में युवती को मिली मौत

बोकारो!सेल्फी लेने के चक्कर मे कूलिंग पौंड में डूबी लड़की
रिपोर्ट:राजेश कुमार वर्मा (बोकारो)
बोकारो!सेक्टर-9 थाना क्षेत्र स्थित कूलिंग पाॅन्ड में डूबने से एक लड़की (19) की मौत हो गई। वो अपने बड़े भाई के साथ तालाब के पास घूमने आई थी। इसी बीच वो भाई का मोबाइल फोन लेकर सेल्फी लेने लगी। अचानक उसका पैर पिसला और वो तालाब के गहराई में चली गई। घटना के बाद भाई फौरन भागता दौड़ता घर पहुंचा और परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही अफरातफरी की स्थिति बन गई और सभी तालाब पहुंचे।_ शव को निकालने में घंटों से मशक्कत कर रही पुलिस
बोकारो के हरला थाना क्षेत्र स्थित कूलिंग पौंड नंबर दो में मोबाइल से सेल्फी लेने के दरम्यान बड़ा खटाल निवासी 16 वर्षीय लड़की सुलेखा गहरे पानी मे डूब गई। जिसकी वजह से उसकी जान चली गई।
पुलिस मृतक लड़की के शव को खोजने में जुटी हुई है। खेतको से गोताखोर की टीम को बुलाया जा रहा है। मृतक युवती बड़ा खटाल के काश्मीर कालोनी की रहनेवाली थी। पुलिस लगातार जॉच में जुटी है।(सभार बिहार टूडे)

पेड़ से टकराई बस, एक कि मौत



चतरा : चतरा से हजारीबाग जा रही यात्रियों से भरी चेतक नामक यात्री बस पेंड़ से टकराई, एक कि मौत। घटना में कई अन्य यात्री घायल। सिमरिया थाना क्षेत्र की घटना।

फोटोग्राफर केवल अपनी जेब न भरें,बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी निभाएं, जिला अध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय।

फोटोग्राफर केवल अपनी जेब न भरें,बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी निभाएं, जिला अध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय।

बैठक में उपस्थित अध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय व अन्य।

देशप्राण
इटखोरी....

चतरा सर्किट हाउस सभागार में रविवार की देर शाम चतरा जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ  की एक बैठक सम्पन्न हुई।  जिसकी अध्यक्षता चतरा फोटोग्राफी एसोसिएशन संघ के  जिला अध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय ने की।बैठक को संबोधित करते हुए अनुज ने कहा कि आप समय के साथ-साथ अपने आप को अपडेट रखें।और डिजिटल तकनीक का फायदा उठावें।साथ हीं साथअपने आप को सामाजिक कार्यों में मन लगाएं।एवं सभी सामाजिक कार्य आप करें जो एक सामाजिक व्यक्ति का दायित्व बनता है।उन्होंने कहा कि अपने आप को इस समाज का अभिन्न अंग बनाने के लिए रोजी-रोटी के अलावे सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहना होगा।तभी आप आगे की बढ सकतें हैं।उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रखंड कमेटी का  निर्माण करें।इसके लिए आपको  प्रत्येक प्रखंड में बैठक कर कमिटी का तैयार करना होगा।जिस कमिटी में  जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारीयों को ध्यान देना होगा।वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने कहा कि बदलते युग में मर्यादा के साथ व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए जिले में फोटोग्राफी के लिए एक निश्चित दर होनी चाहिए।जिससे किसी भी व्यक्ति को ठका हुआ महसूस ना हो पाए।सचिव अनिल कुमार ने कहा की फोटोग्राफरों को अपनी भविष्य व सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए अंशदान करना चाहिए।इससे कमिटी की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।मंच संचालन गौतम कुमार सिंह ने की।मौके पर राकेश कुमार, राम खेलावन साव,संतोष दांगी,प्रकाश साव,प्रेम कुमार,भीम कुमार,विशाल कुमार,इशु राणा व शैलेश कुमार समेत जिले के 12 प्रखंडों से बडी संख्या में आए फोटोग्राफर उपस्थित थे।

विपक्षी पार्टियों की एक साथ बैठक,समस्याओं पर किया गया चर्चा

चतरा:-जिला मुख्यालय स्थित परिसदन भवन में झामुमो,जेवीएम,कॉंग्रेस, राजद,कम्युनिस्ट, एटक आदि विपक्षी दलों की बैठक रविवार को किया गया।बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने किया
बैठक में उपस्थित नेता
,बैठक में NTPCके द्वारा वहां के विस्थापित लोगो को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने,NTPC का कार्यालय चतरा में करने ,गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा रैति के तौर पे देने सहित अन्य मांग को लेकर 2 दीको टंडवा में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष श्री हेमन्त सोरेन पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय,पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति होगी!बैठक में कोर कमिटी के गठन किया गया जिसमें झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति,कॉग्रेश अध्यक्ष बद्री राम,साबिर हुसैन,जेभिएम अध्यक्ष तिलेश्वर राम,कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव बनवारी साव,देवनंदन साव,मो.जियाउद्दीन, राजकिशोर कमल,,राजद अध्यक्ष सलीम गोल्डेन, राजद के चंद्रदेव गोप,धर्मेंद्र साहू,एटक के बिनोद बिहारी पासवान सहित सत्रह व्यक्ति हैं!बैठक में संयोजक मंडली का भी गठन किया गया जिसमें सुनील सिन्हा, गोपाल पासवान,रवि बाबू सहित पांच व्यक्ति है !

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...