जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मनाया गया बाल दिवस

जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मनाया गया बाल दिवस

चतरा:- 14 नवंबर को जिला मुख्यालय के अलावे प्रतापपुर सहीत विभिन्न प्रखंडों के कई शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर चाचा नेहरु को आद किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, रामेश्वरलाल खंडेलवाल विद्या मंदिर, सक्सेस मिरर, चतरा महाविद्यालय के बीएड संभाग, इंदिरा गांधी आवासिय विद्यालय, श्री राम कोचींग संस्था दिभा, विवेकानंद आदि स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस के मौके पर विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं के अलावे रंगारंग कार्यकम का आयोजन किया गया। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में चाचा नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक व विद्यालय के प्रधानाध्यापक जन्मदिन पासवान के अलावे अन्य शिक्षकों ने चाचा नेहरू के चीत्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके जीवनी बच्चों को बताई। मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चे भोले और मन के सच्चे होते हैं, चाचा नेहरू को बच्चे बहुत पसंद थे, बच्चे से बहुत प्यार करते थे, इसीलिए इनके जयंती को हम लोग बाल दिवस के रुप में मनाते हैं और उन्हें चाचा नेहरू के नाम से संबोधित करते हैं। इसी प्रकार पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय में संचालीत सुभष चंद्र बोस महाविद्यालय में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतैर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नवीन कुमार रजक उपस्थित हुए। थाना प्रभारी ने बाल दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की जीवनी संक्षीप्त रुप में बताई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...