कान्हाचट्टी में हाईवा के चपेट आकर बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

कान्हाचट्टी में हाईवा के चपेट आकर बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

चतरा:- जिले के कान्हाचटी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हाईवा ट्रक के चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हीं ग्रामीण छत विक्षत शव के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊंटा मोड़ भाया गुल्ली मोड़ से तमाशीन तक सड़क निर्माण कार्य में लगी सिद्धि विनायक कंट्रक्शन कंपनी की हाईवा ट्रक छर्री लेकर जा रही थी कि सिमराडीह गांव के पास सत्येन्द्र सिंह के 13 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई व शव भी छतविक्षत हो गया। घटना की सुचना मिलते ही प्रभारी अंचलाधिकारी शालिनी खलखो एवं पुलिस इंस्पेक्टर बन्धन भगत जाम स्थल पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास करते रहे। ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे। वहीं परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल। घटना को लेकर गांव के किसी घर में नहीं जली चूल्हा। जबकी गांव के सारे मां व बहनो को मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना देने में जूटे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...