संतोष केशरी
रांची एक्सप्रेस संवाददाता
ईटखोरी/ चतरा
देश भक्ति में रंगा ईटखोरी: फिल्म निर्माता के बी हरीश
मुम्बई से सुधान्सु जी का अपनापन खिंच लाया इनके दिल में जो है वही जबान पे है
ईटखोरी: ऐतिहासिक तिरंगा सम्मान यात्रा में मुम्बई के फिल्म निर्माता केबी हरीश शामिल हुए I सुधान्सु सुमन के साथ तिरंगा सम्मान यात्रा में साथ आये केबी हरीश सर्व प्रथम प्रखण्ड कार्यालय स्थित गांधी स्मारक पहुँचे I यहाँ पहुँचने शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने 42 छात्र छात्राओं का मशहूर घोष दल स्काउट एण्ड बैंड के साथ अतिथियों का स्वागत किया I गांधी स्मारक में फिल्म निर्माता केबी हरीश तिरंगा सम्मान यात्रा के सुत्रधार सुधान्सु सुमन कुमार यशवंत नारायण सिंह प्रमुख गुड़िया देवी मुखिया कुसुम देवी समेत अन्य लोगों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी तथा चाचा नेहरू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां से अतिथियों समेत अन्य हजारों की संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राएँ तथा आम जन पद यात्रा से तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली I तिरंगा सम्मान यात्रा शिशु विद्या मंदिर के घोष दल तथा भारत माता की जय जय हिन्द जय जवान जय किसान के नारे के साथ ईटखोरी चौक दुर्गा मंडप कार्यक्रम स्थल पर पहुँचा I यहाँ पहुँच कर सर्व प्रथम शिशु विद्या मंदिर के छात्राओ ने राष्ट्र गान गाकर सम्मान यात्रा में शामिल अतिथि समेत अन्य का स्वागत किया I इसके पश्चात मंच पर फिल्म निर्माता केबी हरीश तिरंगा सम्मान यात्रा के सुत्रधार सुधान्सु सुमन समेत अन्य अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया I मंच संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया I इस मौके पर फिल्म निर्माता केबी हरीश ने तिरंगा सम्मान यात्रा में शामिल लोग समेत अन्य का अभिनन्दन कर उन्होंने कहा कि पुरे देश में तिरंगा सम्मान यात्रा के सुत्रधार सुधान्सु सुमन का मैं पुरे दिल के साथ शुक्रिया अदा करता हूँ इन्होंने पुरे देश को देशभक्ति में रंग दिया I आज मैं इनकी वजह से ही इस माँ भद्रकाली कि धरती पर आ पाया हूँ यह एक सच्चे देश भक्त है I सुधान्सु सुमन भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्र जैसा बनकर लोगों का सेवा करेंगे यह मेरा वादा है I आने वाले समय में चतरा कि धरती पर कूछ विशेष होने वाला है और यह सुधान्सु सुमन से ही सम्भव हो पाएगा I फिल्म निर्माता ने आगे कहा कि सुधान्सु सुमन अपने लक्ष्य में जरूर कामयाब होंगे देश भक्ति का जज्बा इनके भीतर कुट कुट कर भरा हुआ है I माता भद्रकाली का आशीर्वाद इन्हें जरूर मिलेगा I आगे उन्होंने कहा कि मै करीब 300 से उपर फिल्मों काम कर चुका हूँ उनमें से सबसे पहली फिल्म मेरी और करिश्मा कपूर प्रेम कैदी थी इसके बाद तिरंगा आदमी रावन राज जैसे अन्य फिल्मों का नाम शामिल हैं I इन्होंने भद्रकाली महाविद्यालय के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह कि भी प्रशंसा करते हुए कहा इनके आवास पर मैने भोजन किया वह यादगार रेहेगा I मंच पर सुधान्सु सुमन ने शहिद शक्ति सिंह के पिता अधिवक्ता संत सिंह को माला पहना कर स्वागत किया I मंच को कुमार यशवंत नारायण सिंह पितिज कि मुखिया कुसुम देवी पंचायत समिति सदस्य संतोष सोनी बैजु गहलौत हरेन्द्र कुमार प्रियंका वर्मा समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया I कार्यक्रम में छात्राओं ने फिल्म निर्माता के आउटोग्राफ लेकर काफी खुश हुई! कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन शंकर चन्द्रवंशी ने किया I कार्यक्रम के समापन के पश्चात केबी हरीश सुधान्सु सुमन ने माता भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना भी किया I इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह स्थल शांति का प्रतीक है मौका मिला तो दुबारा माता का दर्शन करने जरूर आऊँगा I
तिरंगा सम्मान यात्रा को सफल बनाने में शिशु विद्या मंदिर द्धिष्टी द विजन महाविद्यालय जिज्ञासा कोचिन्ग सेन्टर के निदेशक आदित्य प्रजापति का अहम् योगदान रहा !
रांची एक्सप्रेस संवाददाता
ईटखोरी/ चतरा
देश भक्ति में रंगा ईटखोरी: फिल्म निर्माता के बी हरीश
मुम्बई से सुधान्सु जी का अपनापन खिंच लाया इनके दिल में जो है वही जबान पे है
ईटखोरी: ऐतिहासिक तिरंगा सम्मान यात्रा में मुम्बई के फिल्म निर्माता केबी हरीश शामिल हुए I सुधान्सु सुमन के साथ तिरंगा सम्मान यात्रा में साथ आये केबी हरीश सर्व प्रथम प्रखण्ड कार्यालय स्थित गांधी स्मारक पहुँचे I यहाँ पहुँचने शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने 42 छात्र छात्राओं का मशहूर घोष दल स्काउट एण्ड बैंड के साथ अतिथियों का स्वागत किया I गांधी स्मारक में फिल्म निर्माता केबी हरीश तिरंगा सम्मान यात्रा के सुत्रधार सुधान्सु सुमन कुमार यशवंत नारायण सिंह प्रमुख गुड़िया देवी मुखिया कुसुम देवी समेत अन्य लोगों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी तथा चाचा नेहरू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां से अतिथियों समेत अन्य हजारों की संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राएँ तथा आम जन पद यात्रा से तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली I तिरंगा सम्मान यात्रा शिशु विद्या मंदिर के घोष दल तथा भारत माता की जय जय हिन्द जय जवान जय किसान के नारे के साथ ईटखोरी चौक दुर्गा मंडप कार्यक्रम स्थल पर पहुँचा I यहाँ पहुँच कर सर्व प्रथम शिशु विद्या मंदिर के छात्राओ ने राष्ट्र गान गाकर सम्मान यात्रा में शामिल अतिथि समेत अन्य का स्वागत किया I इसके पश्चात मंच पर फिल्म निर्माता केबी हरीश तिरंगा सम्मान यात्रा के सुत्रधार सुधान्सु सुमन समेत अन्य अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया I मंच संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया I इस मौके पर फिल्म निर्माता केबी हरीश ने तिरंगा सम्मान यात्रा में शामिल लोग समेत अन्य का अभिनन्दन कर उन्होंने कहा कि पुरे देश में तिरंगा सम्मान यात्रा के सुत्रधार सुधान्सु सुमन का मैं पुरे दिल के साथ शुक्रिया अदा करता हूँ इन्होंने पुरे देश को देशभक्ति में रंग दिया I आज मैं इनकी वजह से ही इस माँ भद्रकाली कि धरती पर आ पाया हूँ यह एक सच्चे देश भक्त है I सुधान्सु सुमन भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्र जैसा बनकर लोगों का सेवा करेंगे यह मेरा वादा है I आने वाले समय में चतरा कि धरती पर कूछ विशेष होने वाला है और यह सुधान्सु सुमन से ही सम्भव हो पाएगा I फिल्म निर्माता ने आगे कहा कि सुधान्सु सुमन अपने लक्ष्य में जरूर कामयाब होंगे देश भक्ति का जज्बा इनके भीतर कुट कुट कर भरा हुआ है I माता भद्रकाली का आशीर्वाद इन्हें जरूर मिलेगा I आगे उन्होंने कहा कि मै करीब 300 से उपर फिल्मों काम कर चुका हूँ उनमें से सबसे पहली फिल्म मेरी और करिश्मा कपूर प्रेम कैदी थी इसके बाद तिरंगा आदमी रावन राज जैसे अन्य फिल्मों का नाम शामिल हैं I इन्होंने भद्रकाली महाविद्यालय के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह कि भी प्रशंसा करते हुए कहा इनके आवास पर मैने भोजन किया वह यादगार रेहेगा I मंच पर सुधान्सु सुमन ने शहिद शक्ति सिंह के पिता अधिवक्ता संत सिंह को माला पहना कर स्वागत किया I मंच को कुमार यशवंत नारायण सिंह पितिज कि मुखिया कुसुम देवी पंचायत समिति सदस्य संतोष सोनी बैजु गहलौत हरेन्द्र कुमार प्रियंका वर्मा समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया I कार्यक्रम में छात्राओं ने फिल्म निर्माता के आउटोग्राफ लेकर काफी खुश हुई! कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन शंकर चन्द्रवंशी ने किया I कार्यक्रम के समापन के पश्चात केबी हरीश सुधान्सु सुमन ने माता भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना भी किया I इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह स्थल शांति का प्रतीक है मौका मिला तो दुबारा माता का दर्शन करने जरूर आऊँगा I
तिरंगा सम्मान यात्रा को सफल बनाने में शिशु विद्या मंदिर द्धिष्टी द विजन महाविद्यालय जिज्ञासा कोचिन्ग सेन्टर के निदेशक आदित्य प्रजापति का अहम् योगदान रहा !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें