!!शिक्षा मनुष्य का अमूल्य वरदान:-रूबी वर्मा!!हमारा उद्देश्य पैसा कमाना नही बल्कि समाज के हर तबके लोगो तक शिक्षा पहुँचाना है:-छोटू कुमार साव



चतरा(एम न्यूज़13):-सदर प्रखंड  के लोवगड़ा में संचालित दिव्य ज्योति कोचिंग सेंटर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में  रंगारंग  कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रूबी वर्मा,विशिष्ट अतिथि गोपाल कुमार वर्मा(निदेशक शुभ्रा इंस्चिचुट) ,मो.नेसार (डारेक्टर ब्राइट फियूचर पब्लिक स्कूल मोक्तमा )मुख्य रूप से मौजूद थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूबी वर्मा ने  कही कि बेटियों को बचाएं और बेटियों को पढाएं।ये बेटियाँ ही देश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है। इसलिए बेटियों को हरहाल में बचाया जाए इसकी शपथ हमलोग सभी मिलकर खाएं।मौक़े पर जीप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा ने कोचिंग सेंटर के संचालक छोटू कुमार साव को हर संभव मदद करने की बात कही।वही विशिष्ट अतिथि गोपाल कुमार वर्मा ने भी कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अशिक्षा मनुष्य को इस प्रकार जकड़े जा रहा है कि आज भी लोग अंधविश्वास के दुनिया मे जिंदगी जीने पर मजबूर हैं।यही कारण है कि आज भी कई लोग,कम उम्र में विवाह ,दहेज प्रताड़ना, बेटियो को शिक्षा से दूर रखने समेत अनेक समस्याओं से निकल नही पा रहे हैं ।आज यदि अभिभावक सजग हो जाएंगे तो इस प्रकार की समस्या स्वतः ही समाप्त हो जाएगा।इस दौरान बच्चों के द्वारा समाज मे व्याप्त कुरीतियों को लेकर कई नाटक का प्रस्तुति किये जुसमे समाज के कोढ़ को दर्शाया गया।इसके अलावे  मनमोहक व रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।कोचिंग के निदेशक छोटू कुमार साव को कोचिंग खोलने की सलाह गोपाल कुमार वर्मा ने ही दिया था जिसे आज साकार करके छोटू ने  दिखा दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोचिंग सेंटर के संचालक छोटू कुमार साव ने कहा कि मेरा उद्देश्य पैसा कमाना नही बल्कि समाज के हर तबके के लोगो तक शिक्षा पहुँचाना है।उन्होंने कहा कि किसी विद्यार्थि का कोई सहारा नही है तो वैसे विद्यार्थी को निशुल्क पढ़ाया जाएगा।उन्होंने बताया कि दिव्य ज्योति कोचिंग सेंटर में पहले क्लास 8 से 10 तक पढ़ाया जाता था,लेकिन अब कक्षा 1 से 10 तक पढ़ाया जाएगा।बच्चों का नीव मजबूत नही रहने के कारण उच्य क्लास में परेशानी उतपन्न होती है।इसी समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।कार्यक्रम में दरियातु पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव ,ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के निदेशक नेसार अंसारी,पंसस मनोज कुमार रबानी,वार्ड सदस्य सुशीला देवी,मुकेश कुमार



यादव मुख्य रूप से मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...