एएनएमों का तीन दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण संपन
चतरा:-सदर अस्पताल स्थित सभागार में आयोजित एएनएमों का तीन दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण शिविर में चतरा के अलावा इटखोरी, सिमरिया एवं प्रतापपुर की एएनएम शामिल हुईं। एएनएमओं को प्रशिक्षण जपायु के प्रोग्राम ऑफिसर श्रोबाना हजरा ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान एएनएमों को सुरक्षित प्रसव के साथ गर्भवती महिलाओं में होने वाले रोग व उससे बचाव की भी जानकारी दी गई। इसके अलावेे गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान खान-पान व रहन सहन की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सीएस डॉ. एसपी सिंह ने प्रशिक्षित एएनएमों को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश दिया।
चतरा:-सदर अस्पताल स्थित सभागार में आयोजित एएनएमों का तीन दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण शिविर में चतरा के अलावा इटखोरी, सिमरिया एवं प्रतापपुर की एएनएम शामिल हुईं। एएनएमओं को प्रशिक्षण जपायु के प्रोग्राम ऑफिसर श्रोबाना हजरा ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान एएनएमों को सुरक्षित प्रसव के साथ गर्भवती महिलाओं में होने वाले रोग व उससे बचाव की भी जानकारी दी गई। इसके अलावेे गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान खान-पान व रहन सहन की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सीएस डॉ. एसपी सिंह ने प्रशिक्षित एएनएमों को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें