प्रतापपुर /
चतरा :-प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा विद्यालय के ठीक सामने विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। भैंस का अनुमानित कीमत 60,000 बताई जा रही है ।यह भैंस प्रतापपुर निवासी परमेश्वर शव की है ।उन्होंने बताया कि विद्युत की लचर व्यवस्था के कारण मेरी भैंस की मौत हुई है, जिसकी सारी जिम्मेवारी विद्युत विभाग की है ।उन्होंने बताया कि यह भैंस एक वक्त में 6 लीटर दूध देती थी|
परमेश्वर सोनी बताया कि विद्युत की लचर व्यवस्था से मेरे भैंस की मौत हुई है मैं क्षतिपूर्ति के लिए शीघ्र ही उपभोक्ता फोरम चतरा में बिजली विभाग के विरुद्ध याचिका दायर करूंगा|
विद्युत तार के चपेट में आकर भैंस के मरने की जानकारी पत्रकार के जैसे ही विद्युत पावर सर्विस स्टेशन प्रतापपुर को हुई और सब स्टेशन ऑपरेटर पंकज कुमार और टून टून पासवान ने मौके पर पहुंचकर विद्युत प्रवाहित तार का कनेक्शन हटाया|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें