ईटखोरी / मयुरहंड: मयुरहंड प्रखण्ड के लराही गांव में बीती रात भूमि विवाद मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए हैं I दोनों पक्षों के लोगों का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया है I घायलों में एक पक्ष के बिनोद रविदाश 35 वर्षीय बिजय कुमार 22 वर्षीय सुषमा देवी 40 वर्षीय कौलेश्वरी देवी 40 वर्षीय संगिता देवी 58 वर्षीय रामाधिन राम का नाम शामिल है I तथा दुशरे पक्ष के 40 वर्षीय प्रयाग रविदाश का नाम शामिल है I इस मामले में दोनों पक्षों कि ओर से स्थानीय थाना में मारपीट संबंधित मामला दर्ज करने का आवेदन दिया गया हैI पुलिस ने मामले को गंभीरता दिखाते हुए मारपीट के आरोपी भुनेवश्वर रविदाश को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया I
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
भूमि विवाद में मारपीट की घटना में सात घायल , पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
ईटखोरी / मयुरहंड: मयुरहंड प्रखण्ड के लराही गांव में बीती रात भूमि विवाद मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए हैं I दोनों पक्षों के लोगों का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया है I घायलों में एक पक्ष के बिनोद रविदाश 35 वर्षीय बिजय कुमार 22 वर्षीय सुषमा देवी 40 वर्षीय कौलेश्वरी देवी 40 वर्षीय संगिता देवी 58 वर्षीय रामाधिन राम का नाम शामिल है I तथा दुशरे पक्ष के 40 वर्षीय प्रयाग रविदाश का नाम शामिल है I इस मामले में दोनों पक्षों कि ओर से स्थानीय थाना में मारपीट संबंधित मामला दर्ज करने का आवेदन दिया गया हैI पुलिस ने मामले को गंभीरता दिखाते हुए मारपीट के आरोपी भुनेवश्वर रविदाश को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया I
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें