चतरा:-
स्थानीय सांसद सुनील कुमार ¨सह ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ ¨सह मुंडा को एक पत्र लिखकर इटखोरी एवं मयूरहंड प्रखंड में तीन पथों के नवनिर्माण की अनुशंसा की है। सांसद ने अपने पत्र में तीनों पथों का जिक्र करते हुए कहा है कि इटखोरी-मयूरहं, करमा-सदाफर तथा पचमौ-नरचाही पथ काफी जर्जर हो गया है, जिससे ग्रामीणों को तरह तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि बड़ी आबादी को जोड़ने वाले इन तीनों महत्वपूर्ण पथों की हालत वर्तमान समय में काफी खास्ता है। खासकर इटखोरी-मयूरहंड सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। मात्र दस किलोमीटर लंबी इस सड़क में सफर करना लोगों के लिए जोखिम भरा काम है।
स्थानीय सांसद सुनील कुमार ¨सह ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ ¨सह मुंडा को एक पत्र लिखकर इटखोरी एवं मयूरहंड प्रखंड में तीन पथों के नवनिर्माण की अनुशंसा की है। सांसद ने अपने पत्र में तीनों पथों का जिक्र करते हुए कहा है कि इटखोरी-मयूरहं, करमा-सदाफर तथा पचमौ-नरचाही पथ काफी जर्जर हो गया है, जिससे ग्रामीणों को तरह तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि बड़ी आबादी को जोड़ने वाले इन तीनों महत्वपूर्ण पथों की हालत वर्तमान समय में काफी खास्ता है। खासकर इटखोरी-मयूरहंड सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। मात्र दस किलोमीटर लंबी इस सड़क में सफर करना लोगों के लिए जोखिम भरा काम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें