धान खेत में गिरा विद्युत प्रवाहीत तार, कई एकड़ में लगे धन के फसल हुए बर्बाद

धान खेत में गिरा विद्युत प्रवाहीत तार, कई एकड़ में लगे धन के फसल हुए बर्बाद
विधुत की फाइल फोटो

चतरा :- शुक्रवार को ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार सिमरिया थाना क्षेत्र के बारह गांव के बड़की बागी के पास धान के खेत में गिर गया। जिससे आसपास कई एकड़ में लगी धान की फसल जलकर बर्बाद हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धन कटनी का कार्य जारी था, इसी बीच अचानक तेज आवाज के साथ विद्युत प्रवाहित तार टूट कर खेत में गिर गया। तार के गिरते ही खेत में आग लग गई। जिसके कारण फसल जलकर नष्ट हो गई। घटना में धनकटनी कर रहे आसपास के किसान बाल बाल बचे। किसानों ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए दर्जनों किसान।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...