चतरा के विकास के लिए सांसद हैं मौन और विधायक गौण : सत्यानंद


पूर्व मंत्री बरसे झारखण्ड सरकार


चतरा/परपत्थलगडा : -
प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पत्थलगडा का दौरा किया। वे पत्थलगडा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किये व स्थानीय समस्याओं से रू ब रू हुए। वे पत्थलगडा में वैवाहिक समारोह में भी भाग लिए। प्रखंड मुख्यालय में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चतरा के विकास को लेकर सांसद मौन और विधायक गौण हैं। बहुमत की सरकार से आमलोगों को काफी उम्मीदें थी। तीन वर्षों के शासन काल में सरकार सिर्फ आश्वासन और घोषणा करती ही रही। चतरा में रेल चलाने की घोषणा पर काम नहीं हुआ। चतरा-गया रेस लाइन पर कोई बात नहीं करता। चतरा में सील प्लांट चुनावी जुमला हो गया है। चंदवा में अभिजीत और एस्सार ग्रुप का प्लांट बनकर तैयार है। सरकार इसे शुरू कराती तो हजारों लोगों को रोजगार मिल जाता। भद्रकाली महोत्सव में किए गए घोषणाओं पर अम्ल नहीं हुई। बौद्ध सर्किट को जोड़ने का काम शुरू नहीं हुआ। पूर्व मंत्री ने कहा कि चतरा के सभी प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क जर्जर है। वर्तमान सरकार में उग्रवाद, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी है। 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी विपक्षी और क्षेत्रीय दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को सरकार से हटायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...