चतरा/मयूरहंड :-रविवार को राजपुत समाज के द्वारा जिला मुख्यालय व मयूरहंउ में पद्मावती फिलम के प्रसारंन का विरोध करते हुए फिल्म के निर्देषक संजय लिला भंसाली का पुतला दहन किया। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में बुंदेला राजपुत समाज के लोगों द्वारा पद्ममावती फिल्म के रिलिज के विरोध में संजय लिला भंसाली का पुतला दहन किया गया और मुर्दाबाद का नारा लगाया गया। मौके पर राजपुत समाज के सुभाष सिंह, मनोज कुमार सिंह, विक्रम सिंह, विभुति नाथ सिंह, रंधिर सिंह, अजाद सिंह आदि मौजुद थे। वहीं जय भवानी राजपूताना युवक संघ ने चतरा जिला के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर पद्मावती फिल्म के निर्देशक भंसाली के विरोध में नारा लगाया एवं शहर के केशरी चैक पर पुतला दहन का कार्यक्रम किया। फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किए जाने के कारण राजपूताना युवकों में काफी आक्रोश देखा गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास सिंह, विनय सिंह, संजय सिंह, शिव बालक सिंह, गुड़ु सिंह, रिशु सिंह सहित सैकड़ों सिंह समुदाय ने मोटरसायकिल से जुलूस के शक्ल में नगर का भ्रमण कर केशरी चैक पर पुतला दहन किया।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
राजपुत समाज ने किया पद्ममावती फिल्म के निदेषक संजय लिला भंसालि का पुतला दहन
चतरा/मयूरहंड :-रविवार को राजपुत समाज के द्वारा जिला मुख्यालय व मयूरहंउ में पद्मावती फिलम के प्रसारंन का विरोध करते हुए फिल्म के निर्देषक संजय लिला भंसाली का पुतला दहन किया। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में बुंदेला राजपुत समाज के लोगों द्वारा पद्ममावती फिल्म के रिलिज के विरोध में संजय लिला भंसाली का पुतला दहन किया गया और मुर्दाबाद का नारा लगाया गया। मौके पर राजपुत समाज के सुभाष सिंह, मनोज कुमार सिंह, विक्रम सिंह, विभुति नाथ सिंह, रंधिर सिंह, अजाद सिंह आदि मौजुद थे। वहीं जय भवानी राजपूताना युवक संघ ने चतरा जिला के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर पद्मावती फिल्म के निर्देशक भंसाली के विरोध में नारा लगाया एवं शहर के केशरी चैक पर पुतला दहन का कार्यक्रम किया। फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किए जाने के कारण राजपूताना युवकों में काफी आक्रोश देखा गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास सिंह, विनय सिंह, संजय सिंह, शिव बालक सिंह, गुड़ु सिंह, रिशु सिंह सहित सैकड़ों सिंह समुदाय ने मोटरसायकिल से जुलूस के शक्ल में नगर का भ्रमण कर केशरी चैक पर पुतला दहन किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें