ग्रामीणों को घर-घर जाकर दी गई कानूनी जानकारी



चतरा :-
18 नवंबर को झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्वाधान में 100 दिवसीय द्वार कार्यक्रम (विधिक सेवा आपके द्वार) के अंतर्गत सदर प्रखंड के सिकिद, चैतमा, शेरपुर सिंदवारी, भुईयांडिह सहित विभिन्न गांवों में गठित टीम के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के  घर’घर जाकर विधिक जागरूकता एवं विधिक सेवा प्रदान की गयी। इस क्रम में लोगों की विधिक समस्या के निराकरण हेतु आवेदन टीम में शामिल सदस्यों के द्वारा प्राप्त भी किया गया। टीम में सुजीत कुमार घोष, रिटेनर अधिवक्ता, पीएलभी चिंतामणि पाठक, सुबोध कुमार  शर्मा संजय कुमार, बिंदुल बाला, अजय कुमार सिन्हा, पूनम देवी एवं  अन्य शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...