बिजली बिल मे घोरअनिमितता को लेकर विधुत उपभोक्ताओ का हो हंगामा.
प्रतापपुर / चतरा :-प्रखंड के विधुत उपभोक्ताओ ने बुधवार को प्रखंड विधुत कार्यालय मे हो हंगामा मचाया ।बिजली उपभोक्ताओ का शिकायत है कि उन्हे बिजली विल मे घोर अनिमितता बरती जा रही है, उन्हे विभाग के कर्मियो द्वारा अनाप सनाप बिल दिया जा रहा है । उनका कहना है कि हम लोग बहुत कम बिजली खपत करते है, यहाँ तक कि हमलोगो को मीटर लगाया गया है । विल रीडिंग के अनुसार न आकर एवरेज विल दिया जाता है । इन सभी उपभोक्ताओ का मांग है कि हमे रीडीग के अनुसार विल दिया जाए ।तीन उपभोक्ताओ नेसार शाह के बिजली विल मे फिक्स चार्ज 450/, तथा पुरा बिल 45 00 /. दूसरे उपभोक्ता नरेश प्रसाद के विल मे फिक्स चार्ज 50 / रूपये, तथा तिसरे उपभोक्ता प्रमोद प्रसाद गुप्ता के विल मे फिक्स चार्ज 100 / रूपये दर्शाया गया है । उक्त तीनो बिजली उपभोक्ताओ के विल देखने से स्पष्ट होता है कि बिजली विल मे घोर अनिमितता बरती जा रही है । बिजली विभाग के कनीय अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि प्रखण्ड के उपभोक्ताओ को जो रीडीग मीटर दिया गये है उसे जिला कार्यालय मे रिपोर्ट कर कम्प्यूटर पर ऑनलाइन नही किया गया है । इसकी जानकारी हमे भी नही है । यदि मीटर रीडिंग ऑनलाइन किया गया होता तो इस तरह की शिकायत और बिजली विल नही दी जाती । उन्होने ने कहा कि कही न कही अनिमितता बरती जा रही है, इसकी जांच की जाएगी । उन्होने ने उर्जा मित्र की संख्या बढाने की बात कही । मौके पर उर्जा मित्र आनंद पासवान ने बताया कि जिन जिन बिजली उपभोक्ताओ का मीटर लगाया गया है इसकी सूचना चतरा बिजली विभाग पदाधिकारी को दे दिए गए है ।
प्रतापपुर / चतरा :-प्रखंड के विधुत उपभोक्ताओ ने बुधवार को प्रखंड विधुत कार्यालय मे हो हंगामा मचाया ।बिजली उपभोक्ताओ का शिकायत है कि उन्हे बिजली विल मे घोर अनिमितता बरती जा रही है, उन्हे विभाग के कर्मियो द्वारा अनाप सनाप बिल दिया जा रहा है । उनका कहना है कि हम लोग बहुत कम बिजली खपत करते है, यहाँ तक कि हमलोगो को मीटर लगाया गया है । विल रीडिंग के अनुसार न आकर एवरेज विल दिया जाता है । इन सभी उपभोक्ताओ का मांग है कि हमे रीडीग के अनुसार विल दिया जाए ।तीन उपभोक्ताओ नेसार शाह के बिजली विल मे फिक्स चार्ज 450/, तथा पुरा बिल 45 00 /. दूसरे उपभोक्ता नरेश प्रसाद के विल मे फिक्स चार्ज 50 / रूपये, तथा तिसरे उपभोक्ता प्रमोद प्रसाद गुप्ता के विल मे फिक्स चार्ज 100 / रूपये दर्शाया गया है । उक्त तीनो बिजली उपभोक्ताओ के विल देखने से स्पष्ट होता है कि बिजली विल मे घोर अनिमितता बरती जा रही है । बिजली विभाग के कनीय अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि प्रखण्ड के उपभोक्ताओ को जो रीडीग मीटर दिया गये है उसे जिला कार्यालय मे रिपोर्ट कर कम्प्यूटर पर ऑनलाइन नही किया गया है । इसकी जानकारी हमे भी नही है । यदि मीटर रीडिंग ऑनलाइन किया गया होता तो इस तरह की शिकायत और बिजली विल नही दी जाती । उन्होने ने कहा कि कही न कही अनिमितता बरती जा रही है, इसकी जांच की जाएगी । उन्होने ने उर्जा मित्र की संख्या बढाने की बात कही । मौके पर उर्जा मित्र आनंद पासवान ने बताया कि जिन जिन बिजली उपभोक्ताओ का मीटर लगाया गया है इसकी सूचना चतरा बिजली विभाग पदाधिकारी को दे दिए गए है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें