पंचायत समिति के बैठक में कोल वाहनों के नो इंट्री का उठा मामला
चतरा/गिद्धौर :-सोमवार को पंचायत समिति की बैठक गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख प्यारी देवी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में वद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन के अलावे गिद्धौर से निर्वाध रुप से कोल वाहनों के संचालन सहित अन्य मामले उठाए गए। वहीं महादेव दांगी ने दांगी जाती का अनेक्सर वन का प्रमाण पत्र तथा प्रखंड में शौचालय निर्माण वर्ष 2014 से 2017 तक की सूची उपलब्ध कराने की मांग की। सीओ ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बनाया जाएगा। जबकि विधायक प्रतिनिधि विनोद पासवान ने आम्रपाली कोल वाहनों को गिद्धौर में नो इंट्री का समय निर्धारीत करने का मामल उठाया। बैठक में नो इंट्री का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बीआरसी कार्यालय बलबल से प्रखंड मुख्यालय लाने का प्रस्ताव पारित किया गया। 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी ने मिनी राइस का मामला उठाया। जिसपर बीसीओ राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि मिनी राइस का जनवरी में संचालन शुरू किया जाएगा। साथ ही पहरा पंचायत के पाण्डेयबागी डीलर प्रेम दास पर किरोसिन तेल 40 रुपये तथा प्रत्येक राशनकार्ड धारियों को साढ़े चार केजी देने का मामला उठाया। सीओ ने कहा कि जांच कर लाइसेंस रद्द करेंगे। बीडीओ ने उपस्थित अवर निरीक्षक को साप्ताहिक हाट बाजार में ट्रैफिक जाम हो जाता है, इसलिए दो पुलिस कर्मी को सोमवार हाट बाजार चैक पे लगाने की बात कही। सीओ ने बताया कि गिद्धौर अंचल कार्यालय में 1896 कम्बल उपलब्ध है। बैठक में जिप सदस्य राम लखन दांगी, उप प्रमुख कोमल यादव, पंस सदस्य रामा भुईंया, मीना देवी, खुशबू देवी, मुखिया शकुंतला देवी, एजीएम अभय कुमार, बीपीओ नीरज कुमार पासवान, एई मनोज कुमार, जेई रुपेश कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
चतरा/गिद्धौर :-सोमवार को पंचायत समिति की बैठक गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख प्यारी देवी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में वद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन के अलावे गिद्धौर से निर्वाध रुप से कोल वाहनों के संचालन सहित अन्य मामले उठाए गए। वहीं महादेव दांगी ने दांगी जाती का अनेक्सर वन का प्रमाण पत्र तथा प्रखंड में शौचालय निर्माण वर्ष 2014 से 2017 तक की सूची उपलब्ध कराने की मांग की। सीओ ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बनाया जाएगा। जबकि विधायक प्रतिनिधि विनोद पासवान ने आम्रपाली कोल वाहनों को गिद्धौर में नो इंट्री का समय निर्धारीत करने का मामल उठाया। बैठक में नो इंट्री का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बीआरसी कार्यालय बलबल से प्रखंड मुख्यालय लाने का प्रस्ताव पारित किया गया। 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी ने मिनी राइस का मामला उठाया। जिसपर बीसीओ राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि मिनी राइस का जनवरी में संचालन शुरू किया जाएगा। साथ ही पहरा पंचायत के पाण्डेयबागी डीलर प्रेम दास पर किरोसिन तेल 40 रुपये तथा प्रत्येक राशनकार्ड धारियों को साढ़े चार केजी देने का मामला उठाया। सीओ ने कहा कि जांच कर लाइसेंस रद्द करेंगे। बीडीओ ने उपस्थित अवर निरीक्षक को साप्ताहिक हाट बाजार में ट्रैफिक जाम हो जाता है, इसलिए दो पुलिस कर्मी को सोमवार हाट बाजार चैक पे लगाने की बात कही। सीओ ने बताया कि गिद्धौर अंचल कार्यालय में 1896 कम्बल उपलब्ध है। बैठक में जिप सदस्य राम लखन दांगी, उप प्रमुख कोमल यादव, पंस सदस्य रामा भुईंया, मीना देवी, खुशबू देवी, मुखिया शकुंतला देवी, एजीएम अभय कुमार, बीपीओ नीरज कुमार पासवान, एई मनोज कुमार, जेई रुपेश कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें