दहेज पर आधारित फिल्म दिदिया की शादी का शीघ्र होगा झारखंड में शूटिंग, लिया जाएगा कलाकारों का ऑडिशन टेस्ट

दहेज पर आधारित फिल्म दिदिया की शादी का शीघ्र होगा झारखंड में शूटिंग, लिया जाएगा कलाकारों का ऑडिशन टेस्ट

प्रतापपुर(चतरा):-गंगा म्यूजिक के  बैनर
तले बन रही दहेज पर आधारित फ़िल्म दिदिया की शादी का शीघ्र ही झारखंड के कई क्षेत्रों में की जाएगी शूटिंग। फिल्म के डायरेक्टर देवेंद्र शास्त्री ने स्थानिय पत्रकारों को बताया कि दिदिया की शादी एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें एक ऐसे गरीब लाचार बाप के बेटी की कहानी है, जिसकी शादी दहेज ना देने के कारण गरीबी बस ऐसे अधेड़ लड़के से की जाती है जिसके बारे में ना तो उसे कोई जानकारी है और ना उस वह योग्य है। विशेष कहानी की क्लाइमेक्स को देखने के बाद ही समझा जा सकता है। फिल्म डायरेक्टर श्री शास्त्री ने आगे बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक और सामाजिक है। इस फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच दहेज प्रथा जैसी कुरूती के कारण बर्बाद हो रहे घरों के दृश्य को दिखला कर लोगों में चेतना जगाने का प्रयास किया जाएगा, कि दहेज ना लें ना दें और लड़की बेटी बोझ नहीं है अभिशाप नहीं है, वह तो वरदान है जो देवी की प्रतिमूर्ति के रूप है। जो किस्मत वालों के यहां ही जन्म लेती है। बताते चलें कि आदिशक्ति बैनर पहले फिल्म निर्माता बालकेश्वर अलबेला एवं फिल्म डायरेक्टर देवेंद्र शास्त्री एवं मैनेजिंग डायरेक्टर बबलू शुक्ला के निर्देशन में बनी शराब निषेध पर आधारित फिल्म महुआ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही फरवरी तक दर्शकों को उपलब्ध हो सकेगी। दिदिया की शादी फिल्मनिर्माण को लेकर कलाकारों के द्वारा एक शपथ समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी कलाकारों ने शपथ ली कि इस फिल्म को पूरी निष्ठा व इमानदारी पूर्वक पुरा करुंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...