मगधकॉल परियोजना के कुण्डी माइंस में चालक की मौत
चतरा/टंडवा :- टंडवा प्रखंड क्षेत्र के मगध कोल परियोजना कुंडी माइंस में हाईवा वाहन के चपेट में आकर चालक की मौत सोमवार के अहले सुबह हो गई। मौत की खबर सुनते ही पुरे माइंस में अफरा तफरी मच गई व कार्य स्वतः स्फूर्त बंद हो गया। जानकारी के अनुसार देवलगडा गांव निवासी लालदेव उरांव के 25 वर्षीय पुत्र व चालक नेपाली उरांव बीपीआर कंपनी का हाईवा वाहन से खदान कोयला लेकर जा रहा था, इसी क्रम में वाहन गढ्ढे में फंस गया। जिसके बाद चालक वाहन से उतर कर पीछे देखने गया इसी दरमियान गाड़ी पोछे लुढ़कने लगा, जिसके चपेट में नेपाली आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। ईलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई। घटना की खबर पूरे गांव के लोग आक्रोषित हो रेड्डी कैम्प पहुंचकर मृतक के आश्रितों को नौकरी, मुआवजा एवं बच्चों के शिक्षा दीक्षा की समुचित व्यवस्था की मांग करने लगे। ततपश्चात कैम्प स्थित त्रिपक्षीय वार्ता को लेकर बैठक बुलाई गई। जिसमे सीसीएल के पीओ एनआर शाह, मैनेजर संजय कुमार, बीपीआर कंपनी के श्रीनिवासन, थाना प्रभारी मदनमोहन सिंह एवं संचालन कमिटी समेत काफी संख्या में ग्रामीण व भूरैयत उपस्थित हुए। जिसमें सीसीएल के अधिकारी कुछ भी देने को तैयार नही थे। केवल कंपनशेसन के आधार पर मुआवजा दिलाने की बात कर रहे थे। जो ग्रामीणो ने एक सिरे से नकार दिया। मौके पर प्रमुख सीताराम साव, मुखिया सीता देवी, कुंडी संचालन कमेटी अध्यक्ष राजेश साव, मसिलोंग अध्यक्ष बिनोद गंझू, भीम साव, बिरजू उरांव, धनेश्वर उरांव समेत बीपीआर कंपनी में कार्यरत मजदूर एवं ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।
चतरा/टंडवा :- टंडवा प्रखंड क्षेत्र के मगध कोल परियोजना कुंडी माइंस में हाईवा वाहन के चपेट में आकर चालक की मौत सोमवार के अहले सुबह हो गई। मौत की खबर सुनते ही पुरे माइंस में अफरा तफरी मच गई व कार्य स्वतः स्फूर्त बंद हो गया। जानकारी के अनुसार देवलगडा गांव निवासी लालदेव उरांव के 25 वर्षीय पुत्र व चालक नेपाली उरांव बीपीआर कंपनी का हाईवा वाहन से खदान कोयला लेकर जा रहा था, इसी क्रम में वाहन गढ्ढे में फंस गया। जिसके बाद चालक वाहन से उतर कर पीछे देखने गया इसी दरमियान गाड़ी पोछे लुढ़कने लगा, जिसके चपेट में नेपाली आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। ईलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई। घटना की खबर पूरे गांव के लोग आक्रोषित हो रेड्डी कैम्प पहुंचकर मृतक के आश्रितों को नौकरी, मुआवजा एवं बच्चों के शिक्षा दीक्षा की समुचित व्यवस्था की मांग करने लगे। ततपश्चात कैम्प स्थित त्रिपक्षीय वार्ता को लेकर बैठक बुलाई गई। जिसमे सीसीएल के पीओ एनआर शाह, मैनेजर संजय कुमार, बीपीआर कंपनी के श्रीनिवासन, थाना प्रभारी मदनमोहन सिंह एवं संचालन कमिटी समेत काफी संख्या में ग्रामीण व भूरैयत उपस्थित हुए। जिसमें सीसीएल के अधिकारी कुछ भी देने को तैयार नही थे। केवल कंपनशेसन के आधार पर मुआवजा दिलाने की बात कर रहे थे। जो ग्रामीणो ने एक सिरे से नकार दिया। मौके पर प्रमुख सीताराम साव, मुखिया सीता देवी, कुंडी संचालन कमेटी अध्यक्ष राजेश साव, मसिलोंग अध्यक्ष बिनोद गंझू, भीम साव, बिरजू उरांव, धनेश्वर उरांव समेत बीपीआर कंपनी में कार्यरत मजदूर एवं ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें