प्रतापपुर/
चतरा :-प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के प्रांगण मे गुरूवार को भारत स्कॉट एण्ड गाईड का प्रखण्ड स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गुरूवार किया गया । यह शिविर 16 /11 / 17 से 19 /11 / 17 तक चलेगी ।इस शिविर मे प्रखण्ड के सभी निजी एंव सरकारी विद्यालय के कक्षा आठ से 12 बी कक्षा के छात्र / छात्राए भाग लिए । यह प्रशिक्षण प्रथम और द्वितीय सोपान द्वारा दी जा रही है । भारत स्कॉट एण्ड गाईड शिविर के प्रधान जिला संगठन आयुक्त देवजीत सिंह एव प्रशिक्षक हरेन्द्र प्रजापति ने प्रशिक्षण ले रहे छात्र /छात्राओ को आत्म निर्भर बनने, देश हित के कार्य करने ,टेन्ट लगाने, कैम्पस की जानकारी, अनुमान लगाने तथा इससे संबंधित कई अवाश्यक जानकारी प्रशिक्षण शिविर मे दिया गया । इस शिविर का नेतृत्व +2 के प्रधानाध्यापक चन्द्रप्रकाश पाण्डेय के द्वारा किया जा रहा है । इस शिविर के आयोजन के मौके पर प्रेमियर एकेडमी के निर्देशक शहनवाज खान, एपेक्स के निर्देशक उमेश कुमार, कुसुम कुमारी, गेरूवा विद्यालय के अमीत कुमार, परियोजना विद्यालय के प्राचार्य बिरेन्द्र प्रसाद, सर्वेश सिंह, योगियारा विद्यालय के प्राचार्य विजय राम, बिपिन कुमार, बिगन राम के अलावे कई अन्य विद्यालय के प्राचार्य शामिल थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें