जिंदगी और मौत के बीच जूझता संदीप के सहयोग के लिए झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन समेत अन्य लोग भी मदद के लिये आगे आये है



चतरा/टंडव:-24 वर्षीय संदीप कुमार सिंह पिता सोकिल सिंह अर्थाभाव में जिंदगी के लिये जूझ रहा है। जिले के टंडवा प्रखंड के तेलयाडीह पंचायत अंर्तगत हेसातू गांव का उक्त युवक की दोनों किडनी फेल है। डायलिसस के लिये घर में रुपये नहीं। बेरोजगार पिता के लिए बेटो की ऐसी रोग ने जिंदगी पहाड़ सी बन गई है। वहीं पीडित युवक की माता सेवंति देवी टंडवा प्रखंड के आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगा रही है। माता सेवंति कहती हैं की इलाज के लिये पैसे नहीं है। लिहाजा गांव में अपने घर में पड़ा युवक जिंदगी के लिए जूझ रहा है। ऐसे में हर एक को मदद के लिए हाथ बढ़ाने की आवश्यकता है। ऐसे में धिरे-धिरे लोग मदद के लिए आने लगे हैं। स्वयं सेवक विरेंदर दास ने पांच हजार की मदद की। वहीं पूर्व मुखिया मंजू देवी और उनके पति समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह ने 6500 की आर्थिक मदद की है। इसी प्रकार समाजसेवी अमलेश कुमार दास ने 6100 रू देने की घोषणा की है। आम्रपाली संचालन समिति के अध्यक्ष प्रेम विकास उर्फ मंटु सिंह सहयोग के लिए आगे आये और बीमार संदीप सिंह के इलाज के लिए 15 हजार सहयोग राशि देने की घोषणा की है। जबकी झारखंड जनर्लिस्ट एसोसिएसन टंडवा प्रखंड इकाई की ओर से भी पीड़ित संदीप को 5100 रुपया सहयोग देने की घोषणा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...