विधायक ने अंचलाधिकारी से कहा बच्चो के भविष्य से ना करे खिलवाड

विधायक ने अंचलाधिकारी से कहा बच्चो के भविष्य से ना करे खिलवाड



इटखोरी/चतरा:-सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने बुधवार को इटखोरी सीओ से फोन के माध्यम से बच्चों के विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने को लेकर बात की। साथ हीं दिया हिदायत देते हुए कहास कि आपके कारण कितने बच्चे नही भर पाए स्कॉलरशिप का फॉर्म। आप अपने कार्यशैली को जनता के हितकारी बनायें, आप जनता को परेशान करने के लिये नही बल्कि सहूलियत के लिये बने है इसका ख्याल रखे। सीओ को विधायक ने कहा कि हजारीबाग से आना जाना नही करें। विधायक शिक्षा प्रतिनिधि बबलू कुमार, रूखी दांगि एव मकसूद आलम ने सयुंक्त रूप से विधायक से इटखोरी की जनता के परेशानी से विधायक को अवगत करवाया था। अब देखना होगा कि आगे इसपे सीओ कितना अमल करते हैं और कब तक।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...