राष्ट्रीय गो रक्षा संघ की लावालौंग के खांखर में हुई बैठक



चतरा :- जिले के लावालौंग प्रखंड अन्तर्गत रिमी पंचायत के खाखर गांव में राष्ट्रीय गो रक्षा संघ की बैठक संपन हुई। इसकी अध्यक्षता कलावती देवी व संचालन रिमी पंचायत के मुखिया प्रमोद सिंह गंझु ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय गो रक्षा संघ के संयुक्त महामंत्री एवं अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सह हजारीबाग एवं पलामु प्रमंडल के प्रभारी रत्नेश कुमार गुप्ता उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि गो रक्षा एवं गो पालन एक दुसरे का प्रयाय है। गो पालन से ही सच्चे अर्थो में गो रक्षा संभव है। इससे हम गो रक्षा के साथ बेरोजगारी को दुर कर अपना एवं समाज का उद्धार कर सकते हैं। यदि प्रत्येक व्यक्ति 10-10 गायों को पालता है तो नौकरी के लिए दर-दर भटकना नही पड़ेगा। शिवनाथ गंझु ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद भी खांखर में बिजली, पानी, संडक, स्वास्थ्य व शिक्षा आदि मुल भूत सुविधाएं नही हैं। यहां के लोग दुःखी एवं कष्टदायक जीवन जीने को मजबुर है। बैठक को सुराज सिंह भोक्ता, संजय गंझु, अनिल गंझु, सुनील गंझु, मुकेश गंझु, मीना देवी, राजमनी देवी, अनिता देवी, उर्मिला देवी, ठकुरी सिंह, गुलाबी गंझु, नरायण गंझु आदि ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...