टोरी-शिवपुर रेलवे निर्माण कार्य को ग्रामीणो ने रोका
चतरा/टंडवा :- जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत शिवपुर व नवडीहा गांव के ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे निर्माण कार्य शुक्रवार को बंद करा दिया। काम बंद किये जाने की सूचना मिलते हीं रेलवे के पदाधिकारी व सीओ स्थानीय पुलिस के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता कर ग्रामीणों की समस्याओं को बारीकी से सुना गया। जानकारी के अनुसार शिवपुर एवं नवडीहा के सैकड़ो ग्रामीणों ने भूअर्जन विभाग से जमीन का मुआवजा राशि, पेड़ पौधे एवं कुआं तालाब सहित घर की मुआवजा राशि तत्काल भुगतान करने की मांग कर रहे थे। रैयतो ने टंडवा अंचलाधिकारी रंजीत लोहरा को दिये गए आवेदन में कहा है कि टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन में 24 एकड़ जमीन गया है। जिसमें कुल 70 प्रतिशत मुआवजा भुगतान किया गया। बाकी बचे मुआवजा राशि, घर, पेड़, पौधे, कुंआ एवं तालाब का भुगतान अभी तक नही किया गया है। त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान टंडवा अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया एवं कहा की छूटे हुए पेड़, पौधा व कुआं समेत बने घरो का पुनः आकलन कर जिला को भेजा जाएगा, तथा गैरमजरूआ भूमि में वर्षो से जोत आबाद कर रहे रैयतों का भौतिक सत्यापन कर मुआवजा के लाभ हेतु भूअर्जन को भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने वन भूमि का पट्टा मांग कर रहे थे। जिस पर सीओ ने सहयोग करने की बात कही। वही रेलवे के साइट इंजीनियर रतनागर ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि एक पखवारे के अंदर शेष मुआवजा राशि का भुगतान कराया जाएगा। जिसके बाद बाधित निर्माण कार्य चालू किया गया। मौके पर टंडवा अवर निरीक्षक बीके तिवारी, एलबी पासवान, प्रमेश्वर गझू, तुलसी गंझू, छेदी गंझू, रूपलाल गंझू समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
चतरा/टंडवा :- जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत शिवपुर व नवडीहा गांव के ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे निर्माण कार्य शुक्रवार को बंद करा दिया। काम बंद किये जाने की सूचना मिलते हीं रेलवे के पदाधिकारी व सीओ स्थानीय पुलिस के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता कर ग्रामीणों की समस्याओं को बारीकी से सुना गया। जानकारी के अनुसार शिवपुर एवं नवडीहा के सैकड़ो ग्रामीणों ने भूअर्जन विभाग से जमीन का मुआवजा राशि, पेड़ पौधे एवं कुआं तालाब सहित घर की मुआवजा राशि तत्काल भुगतान करने की मांग कर रहे थे। रैयतो ने टंडवा अंचलाधिकारी रंजीत लोहरा को दिये गए आवेदन में कहा है कि टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन में 24 एकड़ जमीन गया है। जिसमें कुल 70 प्रतिशत मुआवजा भुगतान किया गया। बाकी बचे मुआवजा राशि, घर, पेड़, पौधे, कुंआ एवं तालाब का भुगतान अभी तक नही किया गया है। त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान टंडवा अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया एवं कहा की छूटे हुए पेड़, पौधा व कुआं समेत बने घरो का पुनः आकलन कर जिला को भेजा जाएगा, तथा गैरमजरूआ भूमि में वर्षो से जोत आबाद कर रहे रैयतों का भौतिक सत्यापन कर मुआवजा के लाभ हेतु भूअर्जन को भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने वन भूमि का पट्टा मांग कर रहे थे। जिस पर सीओ ने सहयोग करने की बात कही। वही रेलवे के साइट इंजीनियर रतनागर ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि एक पखवारे के अंदर शेष मुआवजा राशि का भुगतान कराया जाएगा। जिसके बाद बाधित निर्माण कार्य चालू किया गया। मौके पर टंडवा अवर निरीक्षक बीके तिवारी, एलबी पासवान, प्रमेश्वर गझू, तुलसी गंझू, छेदी गंझू, रूपलाल गंझू समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें