कटकमसांडी पुलिस ने एक अपराधी को हिरासत मे लेकर किया पलामू पुलिस को सुपुर्द




कटकमसांडी--कटकमसांडी पुलिस ने मंगलवार की रात अपराधी को गिरफ्तार कर पलामू जिले के हुसैनाबाद पुलिस को सुपुर्द किया है। हुसैनाबाद थाने मे उसके विरूद्ध आपराधिक व उग्रवादी मामला दर्ज है। हुसैनाबाद कांड संख्या 217/17 का वह नामजद अभियुक्त है, जिसे मोबाईल नम्बर ट्रेस के बाद बचरा से गिरफ्तार किया गया है। बूधवार को कटकमसांडी पुलिस ने 25 वर्षीय अपराधी कामेश्वर राणा उर्फ लूल्हा को हुसैनाबाद पुलिस को सौंप दिया है। बताते चलें कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के तुलसी नामक एक युवक ने अपने ससूर से एक उग्रवादी संगठन बताकर कामेश्वर राणा उर्फ लूल्हा से मोबाईल पर धमकी दिलवाया था। भुक्तभोगी ससूर के बयान पर हुसैनाबाद पुलिस ने तुलसी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था। गिरफ्तार तुलसी के द्वारा पुलिस को बताया गया था कि कामेश्वर राणा का सम्बन्ध पीएलएफआई उग्रवादी संगठन से है और कटकमसांडी क्षेत्र में टीपीसी के लिए काम किया करता है। पुलिस के मुताबिक वह टीपीसी के उग्रवादी
दीपक गंझु का भी सहयोगी था। हालाकि पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार कामेश्वर राणा उर्फ लूल्हा के खिलाफ कटकमसांडी थाने में एक भी कांड दर्ज नही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...