धान के बालियो से बीज निकालने कि नई तकनीक का उपयोग कर खुश हैं किसान

धान के बालियो से बीज निकालने कि नई तकनीक का उपयोग कर खुश हैं किसान

चतरा:-प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय के किसानों द्वारा नई तकनीक से तैयार धान के बालियों से दाना निकालने का काम जोरों से किया जा रहा है। नई तकनीक के उपयोग से क्षेत्र के किसान खुश हैं। इस नई तकनीक से धान के दाने निकालने को लेकर किसान रामचंद्र शर्मा का कहना है कि एक घंटे में इस मशीन के सहायता से धान के 150 बोझा से धान का दाना निकालता है। किसानों का कहना है कि धान के बालियों से दाना निकालने वाली मशीन के आ जाने से जहां समय की बचत होती है। वहीं दाने की बर्बादी नहीं हो पाती है और तैयार धान के दाने खेतों से ही व्यापारी खरीद लेते हैं। खेतों में ही मशीन के माध्यम से दाना तैयार कर लिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...