उपायुक्त ने की उर्जा समिति की बैठक, सब स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

उपायुक्त ने की उर्जा समिति की बैठक, सब स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
पावर सबस्टेशन की फाइल फोटो

चतरा :-उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को जिला स्तरीय ऊर्जा समिति की बैठक अपने कार्यालय कक्ष में की। बैठक में डीसी ने पावर सब ग्रिड के लिए शीघ्र ही जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए अपर समाहर्ता विजय कुमार झा से कहा कि सदर प्रखंड के डाढा, हंटरगंज एवं टूटीलावा में पावर सब स्टेशन के निर्माण होना है। भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत हंटरगंज, कान्हाचट्टी, मयूरहंड, कुल्लू मोड में सब स्टेशन का निर्माण होना है। मयूरहंड एवं कुल्लू मोड़ के लिए अब तक भूमि का चयन नहीं हो पाया है। डीसी ने पंद्रह दिनों के अंदर भूमि चयन करने का निर्देश दिया। बैठक में विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि डीवीसी द्वारा अधूरे छोड़े गए 552 गंवों में टेकनो कंपनी से विद्युतीकरण कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान में 25 गांवों में विद्युतीकरण पूर्ण कर लिया गया है। शेष अन्य गांवों में मार्च 2018 तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर को कवर्ड वायर से बिजली आपूर्ति करने के लिए जर्जर तारों को बदला जा रहा है। बैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता आरके मिश्रा, डीवीसी के आरएन पासवार, सांसद प्रतिनिधि निर्भय कुमार व अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...