राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से जुड़ा भद्रकाली महाविद्यालय

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से जुड़ा भद्रकाली महाविद्यालय

चतरा/इटखोरी : - जिले के धर्मीक नगरी इटखोरी में संचालीत भद्रकाली महाविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से जुड़ गया है। देश में संचालीत महाविद्यालयों के मूल्यांकन करने वाली उक्त संस्था ने भद्रकाली महाविद्यालय को सी ग्रेड दिया है। महाविद्यालय को इस उपलब्धि की सूचना परिषद के निदेशक द्वारा ई-मेल के माध्यम से दिया गया है। परिषद से जुड़ने की सूचना मिलते हीं कॉलेजकर्मियों और विद्यार्थियों ने पटाखा छोड़ कर जश्न मनाया। भद्रकाली महाविद्यालय का मूल्यांकन करने परिषद की टीम बिते 13-14 नवंबर को इटखोरी पहुंची थी। तीन सदस्यीय टीम ने मूल्यांकन के दौरान महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाएं तथा अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया था। खुशी व्यक्त करने वालों में दानदाता सदस्य मनीष कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक ललित मोहन चैधरी, प्रोफेसर कविता सिन्हा आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...