अभियान चलाकर अवैध शराब की भट्टी को किया गया नष्ट





प्रतापपुर/चतरा:-पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार व थाना प्रभारी मधु सूदन मोदक ने संयुक्त नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी करवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कारूडीह ओर बलवादोहर गांव में बड़े पैमाने पर चल रहे अवेध शराब की भट्टी को नष्ट किया। मौके से दो व्यक्तियों को शराब बनाते हुए गिरफ्तार भी किया। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि प्रतापपुर के आसपास के क्षेत्र में काफी मात्रा में अवैध रूप से देशी महुवा शराब का निर्माण किया जा रहा है। शिकायत पर एसपी के निर्देश पर दोनेा पदाध्किारियों के द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाकर अवैध देशी महुआ शराब को नष्ट कर, रमेश चैधरी पिता नन्हक चैधरी, बलवादोहर एवं सूरज साव पिता बढ़ो साव करूडीह को मौके से देशी शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनो व्यक्तियों को अभियुक्त बनाते हुए उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रतापपुर को अफीम मुक्त ओर शराब मुक्त बनाने का प्रयास जारी है और लगातार अवैध पोस्ता (अफीम) और अवैध महुवा देशी शराब के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। अभियान में पुअनि अनेश्वर सिंह, हवलदार जयप्रकाश बेग, भीम सिंह एवं जिला बल के जवान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...