बीडीओ ने किया समीक्षा बैठक


चतरा/गिद्धौर:-शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने मनरेगा के तहत संचालीत योजनाओं की समीक्षा संबंधित कर्मियों के  साथ बैठक कर की। बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंचायत स्तर पर एक दिन में 100-100 मानव दिवस सृजन करने को लेकर संबंधित कर्मियों को कई दिश निर्देश दिया गया। बीडीओ ने मनरेगा के कार्य में तेजी लाने व पुराने योजनाओं को भुगतान करते हुए बंद करने का निर्देश दिया। वहीं ढलाई तक पूर्ण पीएम आवास को फाइनल करने का निर्देश दिया। साथ हीं शेष बचे आवासों को 30 नवंबर तक किसी भी स्थिति में पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इसके अलावे बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रखंड के बारीयातु, दुआरी, मंझगांवा में 276 लाभुकों का आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में बीपीओ नीरज कुमार पासवान, एई मनोज कुमार, जेई रूपेश महतो, पंचायत सचिव लखन यादव, मो. नसीम उद्दीन अंसारी, कमलेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, धीरज कुमार रजक, रोजगार सेवक सुनील कुमार, उर्शिला टूटी व गोविंद कुमार दांगी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...