खेतों में उड़ रही है हाल, नहीं मिला गेहूं व चना का बीज, किसान चिंतित

खेतों में उड़ रही है हाल, नहीं मिला गेहूं व चना का बीज, किसान चिंतित



मयूरहंड(चतरा) :- सरकारी उदासिनता के कारण मयूरहंड प्रखंड के किसानों को कृषि विभाग द्वारा बीज समय से उपलब्ध नही कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रखंड में कार्यरत कर्मी अब बने पंचायत सेवक, विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, आत्मा के एटीएम व बीटीएम तथा कई कृषक मित्र किसानों से दिन प्रतिदिन दुरी बढ़ाते जा रहे है। ऐसे में किसानों को कब खेत तैयार करना, फसल लगाने से पहले बीज उपचार करने, समय पर फसल में पकड़ने वाले बीमारी से उपचार समेत कई जानकारी से वंचित होना पड़ रहा है। प्रखंड के सोकी, करमा, तिलरा समेत कई गांव में रबी फसल के लिए डेमोस्ट्रेशन के लिए जमीन चिन्हित किया गया है। लेकिन अबतक बीज उलब्ध नही कराया गया है। जिसके कारण किसानों के चिन्हीत खेतों के हाल उड़ चुके हैं। ऐसे में उपरोक्त खेते में बीज लगाना किसानों के लिए टेढ़ी खीर हीं होगी। क्योंकी हाल नही रहने के कारण खेत की जोताई नही हो पाएगी। वहीं बीटीएम शेखर व एटीएम सरकार की योजना चैपाल की तैयारी के माध्यम से धान खरीदारी की प्रचार में जुटे हैं। वीटीएम ने बताया कृषक मित्रों को चना व गेहूं का बीज वितरण के लिए आवंटित किया गया है। पर कई कृषक मित्र किसान के बीज को दबाने तथा बंदर बाट करने में जुटे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...