बकुलिया नदी पर बन रहे पुल का कार्य उग्रवादियों ने कराया बंद, दिनदहाड़े कार्य स्थल पर पहुंच मजदुरों के साथ की मारपीट, मौके पर पहुंचे डीएसपी

बकुलिया नदी पर बन रहे पुल का कार्य उग्रवादियों ने कराया बंद, दिनदहाड़े कार्य स्थल पर पहुंच मजदुरों के साथ की मारपीट, मौके पर पहुंचे डीएसपी

चतरा :-जिले के पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय स्थित बकुलिया नदी पर बन रहे पुल का कार्य सोमवार को उग्रवादियों ने दिनदहाड़े पहुंचकर रुकवा दिया। दो मोटरसाइकिल से दिन के लगभग एक बजे पहुंचे उग्रवादियों ने पुल निर्माण में लगे ऑपरेटर व मजदूरों के साथ मारपीट भी की। मजदूर पुल के निर्माण के लिए बोरिंग कर रहे थे। चितकबरा ड्रेस पहने हथियार से लैस उग्रवादी फुटबॉल मैदान पहुंचते हीं मशीन के ऑपरेटर से चाभी छीन ली और कार्यस्थल में जो भी मिला उसे डंडे से पीट डाला। उग्रवादियों ने मजदूरों से कहा कि बिना बताए या मिले हुए दोबारा काम किया तो अंजाम बुरा होगा। सभी अपने को टीपीसी के सदस्य बताया रहे थे। उग्रवादियों ने रवि हांसदा, प्रभात, शिवकुमार, होरी पोदो, निमाई बेसरा व इंद्रदेव राणा की पिटाई कर दी। इंद्रदेव स्थानीय ग्रामीण है जो रास्ते से गुजर रहा था। साइट इंचार्ज अरूपकर ने बताया कि उग्रवादियों की कार्रवाई से सभी मजदूर दहशत में है। पिटाई के बाद काम बंद है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन कुमार ने छापेमारी अभियान चलाया। सूचना मिलते हीं डीएसपी पितांबर सिंह खरवार भी पत्थलगडा पहुंचे। उन्होंने बताया की बकुलिया नदी पर पुल के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से तीन हथियारबंद लोगों ने मारपीट की व काम बंद करा दिया। यह किस आपराधिक गिरोह या संगठन से जुड़े हैं इसकी जांच की जा रही है। किसी भी व्यक्ति को विकास का काम बाधित करने की छूट नहीं दी जायेगी। बकुलिया नदी पर पौने पांच करोड़ की लागत से पुल बनाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...