जब तक पूर्ण शराब बंदी नही होगी आंदोलन जारी रहेगा:-अशोक गहलौत



 प्रतापपुर/चतरा:-प्रखण्ड मुख्यालय के गढ मैदान मे आजसु कार्यकर्ताओ ने शराब बंदी को लेकर एक रैली और प्रदर्शन किया ।इस  रैली की अध्यक्षता आजसु के प्रखण्ड अध्यक्ष जवाहर यादव ने किया । तथा इसका नेतृत्व चतरा विधानसभा प्रभारी अशोक गहलोत ने किया । रैली गढ मैदान से होते हुए पुरे मुख्यालय का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित परिसर मे धरणा प्रदर्शन किया गया ।आजसु जिला  प्रभारी अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक प्रखण्ड और जिला मे पूर्ण रूप से शराब को बंद नही किया जाएगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा ।वही आजसु के जुझारू और कर्मठ प्रखण्ड अध्यक्ष जवाहर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि शराब समाज को बर्बाद के कगार पर पहुंचा दिया है शराब से आये दिन कितनो के जान जवाऑना पर रहा है, स्त्रीयो की हत्या कर दी जा रही है, कितने माँ बहनो की आबरू लूटी जा रही है । इस लिए शराब बंद करना जरूरी है । आजसु कार्यकर्ताओ ने अध्यक्ष जवाहर यादव के अगुवाई मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर शराब बंद कराने की मांग की । इस मौके पर उषा देवी, संजू देवी, गीता देवी,  आजसु जिला उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी, युगेश रविदास. धुरचट्टी बाबा. संतोष राणा, दीपक कुमार, आजसु चतरा प्रखंड अध्यक्ष के अलावे सैकड़ों महिला और पुरूष शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...