चार दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण का समारोहपूर्वक हुआ समापन



प्रतापपुर(चतरा) :-भारत स्काउट एंड गाइड चतरा के द्वारा प्रखंड स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राज्य संपोषित उच्च विद्यालय परिसर में किया गया। षिविर का समापन रविवार को शपथ समारोह के साथ किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक का प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले अभियार्थियों ने सैल्यूट व गीत गाकर अभिवादन किया। थाना प्रभारी श्री मोदक ने बच्चों को संबोधित करते हुए अनुशासन व शिक्षा के महत्व को बतलाया। प्रशिक्षण उपरांत छात्रों ने प्रशिक्षण में मिले जानकारी को शत प्रतिशत अपने जीवन में उतारने की शपथ लिया। साथ हीं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को का प्रमाण पत्र देने के साथ मुख्य अतिथि श्री मोदक, शिक्षक अरुण सिंह, वाडर्न कुसुम कुमारी ने पुरस्कार प्रदान किया। प्रशिक्षक देवजीत सिंह एवं हरेंद्र प्रजापति ने संयुक्त रुप से बताया कि प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ देश भक्ति की भावना जागृत करना,उ विपरीत परिस्थितियों में भी हर मुसीबत का डटकर मुकाबला करना, राष्ट्र ध्वज का सम्मान करना एवं झंडा फहराने के तौर तरीकों की जानकरी दयिा जाना है। राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश पांडे ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों के लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया। वहीं प्रशिक्षण को सही रूप से पूरा कराने में शिक्षक कृष्ण कुमार दुबे, सर्वेश कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, विजय राम, वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा सहित कई शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...