चतरा:-
सदर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी रंथू महतो की ने की। बैठक में बीडीओ ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि लेकर कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों से राशि वसूली करने का निर्देश दिया।
वहीं मनरेगा के तहत होने वाले कार्य में स्वयं सहायता समूह के चयनित में महिला मेठ को कार्य देने का निर्देश प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया। सभी योजनाओं को शत-प्रतिशत जियो टैग करने की बात कही। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले सिकिद व आरा पंचायत के रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगा। जबकि वर्ष 2017- 18 में प्रखंड के विभिन्न पंचायत में 377 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लगे मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान करने का भी निर्देश दिया। जबकि वित्तीय वर्ष 2016-17 के सभी प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन ¨सह, कनीय अभियंता केदार प्रसाद, सहित मनरेगा व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें