मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम में उठा बलूरी में मिनी लोचर बनाने का मामला
चतरा:-मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम में मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसींग के माध्यम से मुख्यमंत्री के सचिव ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए निष्पादन पर जोर दिया। सीधी बात के लिए चतरा जिला को कुल 40 सवाल प्राप्त हुए थे जिसकी तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई थी। समीक्षा में हंटरगंज प्रखंड के बलूरी गांव में चरदेव दास पिता स्व. जफाकरी दास के घर के पास स्थित बालुरी डैम में अप्रयाप्त मात्रा में पानी रहने के कारण कृषि विभाग से मिनी लोचन (माइक्रोलिफ्ट) की मांग विभाग से कई बार किए जाने की शिकायत केा उठाया गया। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने प्रतिवेदित किया है कि शिकायतकर्Ÿाा द्वारा सिंचाई हेतु वांक्षित स्थान की दूरी बलूरी डैम से अधिक है। जिसके कारण वहां माइक्रोलिफ्ट से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना संभव नहीं है। वहीं मौके पर उपस्थित उपायुक्त संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया गया कि शिकायतकर्Ÿाा के वांक्षित स्थान पर माइक्रोलिफ्ट संभव नहीं होने के कारण सिंचाई हेतु डोभा की सुविधा प्रदान की जायेगी। कान्फ्रेंसींग के क्रम में एसपी अंजनी कुमार झा, डीएसपी पितांबर सिंह खैरवार, डीआरडीए निदेशक अनील कुमार, सिविल सर्जन, दक्षिणी वन प्रमण्डल पदाधिकारी, डीईओ, डीएसई, सभी ईई आदि उपस्थित थे।
चतरा:-मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम में मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसींग के माध्यम से मुख्यमंत्री के सचिव ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए निष्पादन पर जोर दिया। सीधी बात के लिए चतरा जिला को कुल 40 सवाल प्राप्त हुए थे जिसकी तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई थी। समीक्षा में हंटरगंज प्रखंड के बलूरी गांव में चरदेव दास पिता स्व. जफाकरी दास के घर के पास स्थित बालुरी डैम में अप्रयाप्त मात्रा में पानी रहने के कारण कृषि विभाग से मिनी लोचन (माइक्रोलिफ्ट) की मांग विभाग से कई बार किए जाने की शिकायत केा उठाया गया। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने प्रतिवेदित किया है कि शिकायतकर्Ÿाा द्वारा सिंचाई हेतु वांक्षित स्थान की दूरी बलूरी डैम से अधिक है। जिसके कारण वहां माइक्रोलिफ्ट से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना संभव नहीं है। वहीं मौके पर उपस्थित उपायुक्त संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया गया कि शिकायतकर्Ÿाा के वांक्षित स्थान पर माइक्रोलिफ्ट संभव नहीं होने के कारण सिंचाई हेतु डोभा की सुविधा प्रदान की जायेगी। कान्फ्रेंसींग के क्रम में एसपी अंजनी कुमार झा, डीएसपी पितांबर सिंह खैरवार, डीआरडीए निदेशक अनील कुमार, सिविल सर्जन, दक्षिणी वन प्रमण्डल पदाधिकारी, डीईओ, डीएसई, सभी ईई आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें