(संतोष केशरी )
ईटखोरी/ चतरा :-भद्रकाली मंदिर परिसर में पुलिस पिकेट निर्माण कि प्रक्रिया शुरू
भद्रकाली मंदिर परिसर में पुलिस पिकेट के निर्माण के लिए चतरा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, अभियान ए एस पी अश्विनी कुमार मिश्रा ,पुलिस उपा अधीक्षक पिताम्बर सिंह खैरवार ,इन्शपेक्टर निहारदेव टोप्पो, थाना प्रभारी अशोक राम, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य रतन शर्मा, शुरेश सिंह ,सुरेन्द्र सिंह ने भूमि चयन के लिए स्थल का निरीक्षण किया!
☆ज्ञात हो कि एक वर्ष पूर्व बीस सुत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह ने प्रबंधन समिति के ओर से मंदिर पुजा करने आये डी जी पी डी के पाण्डेय को पुलिस पिकेट के लिए ज्ञापन सौंपा था I जिसकी अनुशंसा चतरा सासंद सुनिल कुमार सिंह ने किया था ! मालुम हो कि मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों कि लंबे अरसे से पुलिस पिकेट कि माँग अब जल्द ही पुरा होने वाला है !
☆ पुलिस पिकेट कि भूमि खाता 162 प्लौट नम्बर 523 थाना नम्बर 45 के भूमि का प्रस्ताव चतरा अनुमंडल कार्यलय भेजा जाएगा! अधिकारियों ने वनाधिकार वन समिति का भी प्रस्ताव जिला भेजने का भी दिशा निर्देश दिया है!
ईटखोरी/ चतरा :-भद्रकाली मंदिर परिसर में पुलिस पिकेट निर्माण कि प्रक्रिया शुरू
भद्रकाली मंदिर परिसर में पुलिस पिकेट के निर्माण के लिए चतरा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, अभियान ए एस पी अश्विनी कुमार मिश्रा ,पुलिस उपा अधीक्षक पिताम्बर सिंह खैरवार ,इन्शपेक्टर निहारदेव टोप्पो, थाना प्रभारी अशोक राम, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य रतन शर्मा, शुरेश सिंह ,सुरेन्द्र सिंह ने भूमि चयन के लिए स्थल का निरीक्षण किया!
☆ज्ञात हो कि एक वर्ष पूर्व बीस सुत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह ने प्रबंधन समिति के ओर से मंदिर पुजा करने आये डी जी पी डी के पाण्डेय को पुलिस पिकेट के लिए ज्ञापन सौंपा था I जिसकी अनुशंसा चतरा सासंद सुनिल कुमार सिंह ने किया था ! मालुम हो कि मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों कि लंबे अरसे से पुलिस पिकेट कि माँग अब जल्द ही पुरा होने वाला है !
☆ पुलिस पिकेट कि भूमि खाता 162 प्लौट नम्बर 523 थाना नम्बर 45 के भूमि का प्रस्ताव चतरा अनुमंडल कार्यलय भेजा जाएगा! अधिकारियों ने वनाधिकार वन समिति का भी प्रस्ताव जिला भेजने का भी दिशा निर्देश दिया है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें