*मुख्य मंत्री जनसंवाद में उप प्रमुख ने उठाया कंप्यूटर अॉपरेटर का मामला*


प्रतापपुर /चतरा :-प्रखण्ड के उप प्रमुख लवली देवी नें मुख्य मंत्री जनसंवाद में प्रखण्ड कार्यालय के कंप्यूटर अॉपरेटर द्वारा जिला मुख्यालय में रहकर जरुरत मंद लोगों से अवैध राशि वसूल करने का मामला उठाया है । प्रखण्ड वासियों को आर्थिक दोहन के लिये उन्होनें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजयेन्द्र कुमार व मनरेगा  के प्रखण्ड कार्यक्रम पगाधिकारी राजेश्वर कुमार को मुख्य रूप से जिम्मेंवार ठहराया है ।उन्होनें बताया कि कंप्यूटर अॉपरेटर प्रखण्ड में विद्युत न रहने का बहाना बनाकर जिला मुख्यालय में रहते हैं
।जबकि प्रखण्ड मुख्यालय में  पावर सब स्टेशन चालू होने के बाद विद्युत की समस्या दूर हो गयी है गरीब गुरबा लोगों को  40 किलोमीटर की दूरी तय कर जाति, आवासीय, आय, मृत्यु प्रमाण पत्र,  प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा के कार्य करवाना के लिये चतरा जाना पड़ता है।उपर से पैसा भी देना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...