10 वीं व इंटर की जांच परीक्षा शुरू, पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन



चतरा/प्रतापपुर/पत्थलगडा/इटखोरी:- मंगलवार से जिले के विभिन्न सरकारी उच्च व पल्स टू विद्यालयों में जांच परीक्षा प्रारंभ हो गई। प्रतपपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पल्स टू विद्यालय में दसवीं व इंटर कक्षा की जांच परीक्षा प्रारंभ हो गई। इंटर संकाय के विज्ञान की लिखित जांच परीक्षा में कुल 224 परीक्षार्थी शामिल हुए। केन्द्राधीक्षक सह प्रधानाध्यापक चन्द्रप्रकाश पांडेय ने बताया की इंटर व दसवीं टेस्ट परीक्षा साथ-साथ चल रही है। जांच एवं लिखित परीक्षा में सभी परीक्षार्थी को शामिल होना अनिवार्य है। परीक्षा मे अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी को फार्म नहीं भरने दिया जाएगा। साथ ही बताया कि परीक्षा मंे किसा प्रकार की चीट-पूर्जा नही चल रही है। मालूम हो यह परीक्षा 21 से 27 नवंबर तक चलेगा। परीक्षा केन्द्र के नियंत्रण के लिए सदानन्द तिवारी एव कृष्णा दुबे को पदभार सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...