प्रतापपुर /चतरा :-वन विभाग ने गुरूवार को देर रात मे संघीन अभियान चलाकर लकडी का बोटे से लदा एक 709 टाटा ट्रक , एक ट्रैक्टर सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है ! साथ मे एक हीरो होण्डा मोटरसाईकिल भी बरामद हुआ है ! जिसका नंबर बी० आर० 2 डी 1977 है !चतरा उतरी वन प्रमंडल के सहायक वन संरक्षक आर ० के ० सिह व वन क्षेत्र पदाधिकारी राजवल्लभ पासवान ने प्रेष वार्ता के दौरान संयुक्त रूप से बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बोटा लदा ट्रक को अदौरीया मोड के समीप से तथा ट्रैक्टर को गजवा रानीगंज रोड के काशीवार के समीप से बरामद किया गया ! ये दोनो बोटे से लदे गाडी को बिहार के रानीगंज ले जाया जा रहा थे. ट्रक रानीगंज निवासी कारू साव का तथा ट्रैक्टर बरूरा निवासी प्रदीप राम का बताया जा रहा है ! ट्रैक्टर प्रदीप राम स्वयं चला रहा था ! जिसे गिरफ्तार कर लिया गया ! वही दो अन्य गिरफ्तार लोगो मे ट्रक चालक नरेन्द्र पासवान ईमामगंज थाना क्षेत्र के गेवालगंज निवासी तथा मोटरसाईकिल पर सवार बरूरा निवासी भरत भारती शामिल है ! बताया गया कि ट्रक पर 40 बोटा तथा ट्रैक्टर पर 19 बोटा लकडी लदा हुआ है जिसकी अनुमानित किमत एक लाख रूपये से अधिक है सहायक वन संरक्षक आर ० के० सिह ने कहा कि वन माफियाओं के बिरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा ! गिरफ्तारी अभियान मे वनपाल इन्द्रनाथ पाण्डेय, ईश्वर दयाल गोप प्रशिक्षु वनरक्षी विकास रंजन, पवन कुमार राम, रितेश वाकल्भ, राजकुमार राणा, निर्मल मुण्डा, प्रदीप पासवान, आदित्य ठाकुर, विवेक खल्को, वन रक्षी गृह रक्षक प्रवेश सिंह, सिंकु सिंह शामिल थे.
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
वन विभाग ने किया 59 बोटाबरामद,तीन लकडी तस्कर गिरफ्तार.
प्रतापपुर /चतरा :-वन विभाग ने गुरूवार को देर रात मे संघीन अभियान चलाकर लकडी का बोटे से लदा एक 709 टाटा ट्रक , एक ट्रैक्टर सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है ! साथ मे एक हीरो होण्डा मोटरसाईकिल भी बरामद हुआ है ! जिसका नंबर बी० आर० 2 डी 1977 है !चतरा उतरी वन प्रमंडल के सहायक वन संरक्षक आर ० के ० सिह व वन क्षेत्र पदाधिकारी राजवल्लभ पासवान ने प्रेष वार्ता के दौरान संयुक्त रूप से बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बोटा लदा ट्रक को अदौरीया मोड के समीप से तथा ट्रैक्टर को गजवा रानीगंज रोड के काशीवार के समीप से बरामद किया गया ! ये दोनो बोटे से लदे गाडी को बिहार के रानीगंज ले जाया जा रहा थे. ट्रक रानीगंज निवासी कारू साव का तथा ट्रैक्टर बरूरा निवासी प्रदीप राम का बताया जा रहा है ! ट्रैक्टर प्रदीप राम स्वयं चला रहा था ! जिसे गिरफ्तार कर लिया गया ! वही दो अन्य गिरफ्तार लोगो मे ट्रक चालक नरेन्द्र पासवान ईमामगंज थाना क्षेत्र के गेवालगंज निवासी तथा मोटरसाईकिल पर सवार बरूरा निवासी भरत भारती शामिल है ! बताया गया कि ट्रक पर 40 बोटा तथा ट्रैक्टर पर 19 बोटा लकडी लदा हुआ है जिसकी अनुमानित किमत एक लाख रूपये से अधिक है सहायक वन संरक्षक आर ० के० सिह ने कहा कि वन माफियाओं के बिरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा ! गिरफ्तारी अभियान मे वनपाल इन्द्रनाथ पाण्डेय, ईश्वर दयाल गोप प्रशिक्षु वनरक्षी विकास रंजन, पवन कुमार राम, रितेश वाकल्भ, राजकुमार राणा, निर्मल मुण्डा, प्रदीप पासवान, आदित्य ठाकुर, विवेक खल्को, वन रक्षी गृह रक्षक प्रवेश सिंह, सिंकु सिंह शामिल थे.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें