TV(यक्ष्मा)रोग मुक्त घोषित किया गया तीन गांव,मुखिया रीना देवी ने फीता काटकर किया उदघाटन


प्रतापपुर/चतरा:-भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट अक्क्षया के माध्यम से अभियान चला कर प्रखंड के प्रकाशीबागी, गोमे एंव कटौतियां गांवो को टी वी मुक्त घोषित किया गया . इस तीनो गांव मे प्रतापपुर मुखिया रीना देवी ने संस्था द्वारा लगे TV मुक्त बोर्ड को फीता काटकर उद्धाटन किया.इस दौरान मुखिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही की ये गांव से पुर्ण रूप से टी वी का रोग हट गया. जिन लोगों का रोग हुआ था उनको दवा चलाकर ठीक कर दिया गया. वही प्रोजेक्ट अक्क्षया के प्रखंड कोऑर्डिनेटर नरेश भारती ने बताया ये तीन गांवो की भारत सरकार के अक्क्षया संस्था ने गोद ले लिया था. ये गांव के दर्जनों व्यक्तियों को TV का लक्षण था जिनको लगातार दवा चलाकर ठीक कर दिया. टी वी रोग से ग्रसित लोगो मे प्रकाशीबागी के बद्री भारती, शंकर सिंह, गोमे के सरीता देवी, किरीति भारती समेत कई लोगो का नाम शामिल था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...