*77करोड़ की लागत से प्रतापपुर -हंटरगंज पथ चौड़ीकरण कार्य दिसंबर से होगा प्रारंभ* *66फीट चौड़े सड़क के लिये भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वे का कार्य शुरू*



प्रतापपुर/
चतरा:-77करोड़की लागत से प्रतापपुर से हंटरगंज तक 30 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कार्य दिसंबर माह से शुरू हो जाएगा। सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण व सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के सहायक  अभियंता जवाहर प्रसाद ने बताया कि सड़क निर्माण में पड़ने  वाले  वन भूमि  के लिए वन विभाग से व गैरमजरूआ भूमि के लिए उपायुक्त महोदय से अनुमति ली जाएगी। जबकि रैयती जमीन के लिए रैयतों को पर्याप्त  मुआवजा दिया जाएगा ।

 उन्होंने बताया कि सड़क की कुल चौड़ाई 66 फीट होगी। जिसमें 24 फीट कालीकरन,  16 फीट फूटपाथ,  तथा 26 फीट पर्यावरण को लेकर  पौधे लगाने के लिए होगा|

उन्होंने बताया कि वर्तमान पक्की सड़क के मीडिल पॉइंट से 33 फिट लेफ्ट और 33 फीट राइट दोनों तरफ मिलाकर कुल 66 फीट चौड़ी सड़क होगी।

सड़क निर्माण कार्य में जिनके रैयती जमीन अधिग्रहित किए जाएंगे उन्हें उचित मुआवजा भी दिए जाने का प्रावधान है । सड़क की मापी एवं  सर्वे कर रहे अमीन राम लखन शर्मा ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के आदेश से यह सर्वे एवं मापी का कार्य किया जा रहा।
प्रखंड के रामपुर गांव के सड़क किनारे रहने वाले लोग अपने अपने जमीन के कागजात दिखाकर रामलखन शर्मा अमीन को खाता प्लॉट दर्ज कराते नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...