राणा समाज के बैठक में लिए गए कई निर्णय



चतरा:-शनिवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बरटा सामुदायिक भवन में राणा समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समाज के चुरामन राणा ने किया। बैठक में जिले व प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से समाज के लोग जुटे। इस दौरान समाज के उत्थान पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समाज में फैले कुरीतियों को दुर करने पर जोर दिया गया। बैठक में समाज के लोगों ने आगामी 29 जनवरी को जिला मुख्यालय में धूम-धाम से विश्वकर्मा जयंती मनाने का निर्णय लिया। वहीं समाज के लोगों द्वारा किये जाने वाले पारंपरिक काम में वन विभाग के लोगों द्वारा परेशान किये जाने पर भी चर्चा की गई। इसके अलावे समाज के हित में विभिन्न मांगो को लेकर विधानसभा का घेराव करने पर सहमती बनी। राज्य सरकार द्वारा 17 सितंबर को अवकाश घोषित किये जाने पर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। बैठक में मुख्य रूप से समाज के प्रभारी जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा, मंजीत राणा, जिला प्रवक्ता यशवंत राणा, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद राणा, सचिव चंद्रदेव राणा, सुरेश राणा,नागेश्वर राणा, कामदेव राणा, प्रेम राणा, छकौड़ी राणा, प्रसादी राणा, पप्पू राणा, ईश्वर राणा, दिनेश्वर राणा, शंभु राणा, सुखदेव राणा समेत समाज के कई लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...