पुलिस व वन विभाग की पोस्ता खेती उन्मूलन को लेकर अभियान जारी, खेती में प्रयुक्त पंप व सेक्सन बरामद



प्रतापपुर(चतरा) :- पुलिस एंव वन विभाग के द्वारा पोस्ता (अफीम) खेती उन्मूलन को लेकर लगतार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को प्रतापपुर थाना क्षेत्र के योगियारा जंगल में संयुक्त अभियान चलाकर अफीम की खेती में प्रयुक्त हो रहे एक होंडा पम्प सेट एव सेक्शन पाइप जब्त किया गया। मौके पर अफीम की खेती कर रहे लोग पुलिस एव वन कर्मियों को देखते ही भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि खेती करने में शामिल लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर कर ली गई है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। वहीं वनपाल इन्द्रनाथ पांडेय ने बताया कि अवैध रूप से पोस्ता की खेती करने वालों को छोड़ा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग अफीम की खेती करने पर तुले हुए हैं, वह अपनी खेती को खुद से नष्ट कर दें अन्यथा पंप बरामदगी के अन्य प्राथमिकी भी उन पर दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अभियान में थाना प्रभारी व वनपाल के अलावे श्यामराज साहू, ईश्वर दयाल गोप, अविनाश कुमार, अमित कुमार मिश्र, रितेश बाखला, दिपक खलखो, विकास रंजन, प्रदीप पासवान, गृह रक्षक ललन राम, प्रवेश सिंह व दूर्गा ठाकुर आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...