*प्रतापपुर में बच्चे की मौत पर बवाल* *अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन*


प्रतापपुर (चतरा ) :-
थाना क्षेत्र के बभने गांव में   शुक्रवार को एक 12 साल के बच्चे की मौत से बवाल   खड़ा हो गया ।मृतक बच्चे के परिजन व बभने गांव के ग्रामीण इसे हत्या का मामला बताते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रतापपुर थाना के गेट के समक्ष शव को रखकर प्रदर्शन किया।मृतक बच्चे की माँ मनोरमा देवी ने प्रतापपुर  थाना में आवेदन देकर बभने गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों भुनेश्वरी देवी, इश्वरी पासवान, मनीष पासवान, लक्ष्मिनियां देवी को हत्या का आरोपी बनाया है।आवेदन में मनोरमा देवी नें आरोप लगाया है कि गत 6नवंबर को मेरा पुत्र  12वर्षीय मोहित खेलने के क्रम में भुनेश्वरी देवी के  सरसों के खेत में चला गया था।जहाँ भुनेश्वरी देवी व उसके दोनो  पुत्र  व पतोहु ने मिलकर मेरे पुत्र को मार पिट किया । गर्दन पर पत्थर से  चोट लगने से उसका गर्दन टेंढा हो गया था ।घायल पुत्र के ईलाज के लिए पैसे मॉगने भुनेश्वरी देवी के घर गई तो मेरे साथ भी  मारपीट की गई!  ईलाज का पैसा देने से भी इन्कार कर दिया।मैने किसी तरह कर्ज लेकर प्रतापपुर  और चतरा जाकर ईलाज करवाइ।अंतत: गुरुवार की रात मोहित की मौत हो गयी।
मालूम हो कि मृतक बच्चे की माँ द्वारा आरोपित की गयी मुख्य आरोपी भुनेश्वरी देवी नें भी गत छह नंबर को मृतक बच्चे की माँ समेत सात नामजद के अलावा ग्यारह लोगों के विरुद्ध प्रतापपुर थाना में डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था।जिसके आलोक में राजेश भारती,पांचु भारती, नरेश भारती को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया था।इस मामले में थाना प्रभारी   मधुसुदन मोदक नें बताया कि बच्चे की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।शव को पोस्टमार्टम के लिय चतरा भेज दिया गया है। मामले  की जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...