फोटोग्राफर केवल अपनी जेब न भरें,बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी निभाएं, जिला अध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय।

फोटोग्राफर केवल अपनी जेब न भरें,बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी निभाएं, जिला अध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय।

बैठक में उपस्थित अध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय व अन्य।

देशप्राण
इटखोरी....

चतरा सर्किट हाउस सभागार में रविवार की देर शाम चतरा जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ  की एक बैठक सम्पन्न हुई।  जिसकी अध्यक्षता चतरा फोटोग्राफी एसोसिएशन संघ के  जिला अध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय ने की।बैठक को संबोधित करते हुए अनुज ने कहा कि आप समय के साथ-साथ अपने आप को अपडेट रखें।और डिजिटल तकनीक का फायदा उठावें।साथ हीं साथअपने आप को सामाजिक कार्यों में मन लगाएं।एवं सभी सामाजिक कार्य आप करें जो एक सामाजिक व्यक्ति का दायित्व बनता है।उन्होंने कहा कि अपने आप को इस समाज का अभिन्न अंग बनाने के लिए रोजी-रोटी के अलावे सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहना होगा।तभी आप आगे की बढ सकतें हैं।उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रखंड कमेटी का  निर्माण करें।इसके लिए आपको  प्रत्येक प्रखंड में बैठक कर कमिटी का तैयार करना होगा।जिस कमिटी में  जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारीयों को ध्यान देना होगा।वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने कहा कि बदलते युग में मर्यादा के साथ व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए जिले में फोटोग्राफी के लिए एक निश्चित दर होनी चाहिए।जिससे किसी भी व्यक्ति को ठका हुआ महसूस ना हो पाए।सचिव अनिल कुमार ने कहा की फोटोग्राफरों को अपनी भविष्य व सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए अंशदान करना चाहिए।इससे कमिटी की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।मंच संचालन गौतम कुमार सिंह ने की।मौके पर राकेश कुमार, राम खेलावन साव,संतोष दांगी,प्रकाश साव,प्रेम कुमार,भीम कुमार,विशाल कुमार,इशु राणा व शैलेश कुमार समेत जिले के 12 प्रखंडों से बडी संख्या में आए फोटोग्राफर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...