चतरा बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मो.बेलाल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं चतरा वासियो को दिये


जेएमएम जिला सचिव राकेश यादव ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं चतरा वासियो को दिये


जेएमएम जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं चतरा वासियो को दिये


कान्हाचट्टी : प्रखण्ड के राजपुर पंचायत के राजपुर गांव निवासी स्व.अर्जुन प्रसाद की आठवीं पूण्य तिथि पर राजपुर वासियों ने उन्हें याद किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया।कार्यक्रम का सञ्चालन समाजसेवी इंद्रदेव दाँगी ने किया।भाजपा के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष व प्रदेश कायकारिणी सदस्य बिरजू तिवारी ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की अर्जुन प्रसाद दाँगी राजपुर ही नहीं प्रखण्ड के सबसे जाने माने समाज सेवी थे।जिन्होंने समाज के सभी वर्गो को लेकर चलते थे।और उनका सभी वर्गों को समान और इज्जत बराबर थी वहीं कार्यक्रम को पूर्व शिक्षक वकील राम ने सम्बोधित करते हुए कहा की अर्जुन के समाज के प्रति जो प्रेम था वह काफी सराहनीय था।जिसके कारण अर्जुन कम दिनों में समाज में अपनी पैठ बनाए थे।बताते चले की अर्जुन दाँगी को वर्ष 2010 में भाकपा माओवादियों ने राजपुर स्थित उनके घर से पकड़ कर उनकी हत्या कर दी थी।जिसके बाद उनके दो पुत्रो राजेश रौशन एवं मुकेश कुमार ने प्रत्येक वर्ष उनके याद में पूण्य तिथि का आयोजन करवाते है।कार्यक्रम को उपप्रमुख सन्तोष वर्मा,बीस सूत्री उपाध्यक्ष महेश दाँगी,प्रकाश राम,सहित दर्जनों लोगो ने सम्बोधित किया।

दुलार चंद ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन



टंडवा :गांव में रोशनी जले लोगो को बिजली मिले इस बात का संकल्प लिए टंडवा उत्तरी जिला परिषद दुलार चंद साहू द्वारा नावाडीह उर्फ तेलायाडीह पंचायत के करम मोड़ में 25 केवी का टार्न्ससफर्मर का उद्घाटन  फ़ीता कांट कर किया गया ।मौके पर मुखिया गजेंद्र साहू ,उपमुखिया रामकिशोर यादव ,मनोहर ,तुलसी ,मनोज राणा ,समेत ग्रामीण उपस्थित थे ।जिला परिषद सदस्य दुलार चंद साहू ने बताया कि सरकार की योजना की है सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रो के हर घर को बिजली की सुविधा से जोड़ा जाए जिससे ग्रामीणों के गांव में अंधेरे पर विजय पाया जा सके ।


*पत्थलगडा में सेल्फी विद पूजा पंडाल प्रतियोगिता बना आकर्षण का केंद्र, लगातार आ रहे हैं फोटो, चहुंओर हो रही है चर्चा*

*पत्थलगडा में सेल्फी विद पूजा पंडाल प्रतियोगिता बना आकर्षण का केंद्र, लगातार आ रहे हैं फोटो, चहुंओर हो रही है चर्चा*


पत्थलगडा/चतरा: समूचा उत्तर भारत ठंड व फोग की कहर से त्रस्त है। परंतु पत्थलगडा प्रखंड में स्थिति अलग है। यहां तो चहुंओर सेल्फी की लहर चल रही है। कंपकपाती ठंढ में लोगों के हाथ और चेहरे का एक्सप्रियेसन लगातार बदल रहा है। स्मार्ट फोन उठा के लोग इधर उधर मुस्कुराकर फोटो खिंचने में व्यस्त हैं। यहां आइना परिवार के सौजन्य से सरस्वती पूजा में सेल्फी विद पूजा पंडाल कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया है। लोग प्रतिमा व पंडाल का सेल्फी फोटो लेकर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। पांच के बच्चे से लेकर पचहतर साल के युवा प्रतियोगिता  में भाग ले रहे  हैं। पत्थलगडा में इसबार महंगे व बड़े पंडाल रिकार्ड संख्या में बने हैं। सेल्फी कांटेस्ट में भाग लेने के लिए  गिद्धौर, सिमरिया, कटकमसांडी, बड़कागांव, चतरा, हजारीबाग व अन्य स्थानों से लोग पत्थलगडा आ रहे हैं। कॉन्टेस्ट में पत्थलगडा प्रखंड के स्थापित मां शारदे की प्रतिमा व पंडाल के फोटो ही मान्य है। कोर कमेटी के सदस्य भी इतने संख्या में फोटो आने से हैरान हैं। फोन का मेमोरी बढ़ाना पड़ रहा है। इस बार बेहतर पंडालों, समितियों व शिक्षण संस्थानों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री का गिद्धौर में किया गया स्वागत,प्रतापपुर से लौटने के क्रम में मिले जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम के आवास पर अपने कार्यकर्ताओं से

पूर्व मुख्यमंत्री का गिद्धौर में किया गया स्वागत

गिद्धौर(चतरा):- झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप यादव का प्रतापुपर जाने के क्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गिद्धौर में भव्य स्वागत किया गया। मरांडी व प्रदीप यादव गिद्धौर होते जिले के परतापुर-गजवा जा रहे थे। इस क्रम में जेवीएम कार्यकर्ताओं ने हजारीबाग व चतरा के सिमाने पर बलबल के पास व गिद्धौर मुख्य चौक पर दोनों नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। स्वागत के क्रम में रामदेव भोगता, बालगोविंद बैठा, ईश्वर दांगी, देवनारायण दांगी, संजय दांगी, बसंत दांगी, राजेश दांगी, कुदुस अंसारी, रामदेव साव समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।


प्रतापपुर से लौटने के बाद पार्टी  जिला अध्यक्ष के घर रुके, सैकड़ों कार्यकर्ताओं से मिले


झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एंव विधायक दल  के नेता प्रदीप यादव

 प्रतापपुर से वापस लौटने के क्रम में चतरा जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम के आवास पर रुके |वहां पर सैकड़ों कार्यकर्ता उनके इंतजार  में रुके हुए थे,जहां सुप्रीमो ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात किये।तथा अपने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि
            "वीर तुम बढ़े चलो ! धीर तुम बढ़े चलो !हाथ में ध्वजा रहे बाल दल सजा रहे|ध्वज कभी झुके नहीं दल कभी रुके नहीं|वीर तुम बढ़े चलो ! धीर तुम बढ़े चलो"
            आप लोग झारखंड विकास मोर्चा कि सकती हैं जेवीएम के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाए, निश्चित 2019 आप सबों का होगा| मौके  केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम देवी, खालिद खलील साहब, योगेंद्र प्रताप सिंह, रामदेव सिंह भोक्ता , सलीम जावेद, बाल गोविंद राम, बालेश्वर यादव, सत्यानंद भोक्ता, चंद्रपाल पाठक, रूपेश गुप्ता, सुभाष सिंह, आलोक रंजन,सलीम अख्तर, अभिषेक निषाद इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए|

दिवंगत मुखिया के घर पहुंचे जेवीएम सुप्रिमो, कहा मुखिया के श्राद्धकर्म तक अपराधी गिरफ्तार नही हुए तो होगा आंदोलन

दिवंगत मुखिया के घर पहुंचे जेवीएम सुप्रिमो, कहा मुखिया के श्राद्धकर्म तक अपराधी गिरफ्तार नही हुए तो होगा आंदोलन

प्रतापपुर(चतरा) :-जिले के प्रतापपुर प्रखंड अंर्तगत गजवा पंचायत के दिवंगत मुखिया चंद्रीका प्रसाद यादव के परिजनों से मिलने सोमवार को जेवीएम सुप्रिमो सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी पहुंचे उनके गांव भूसिया। दिवंगत के घर पहुंचकर श्री मरांडी परिजनों काढाढस बंधाते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही। इस दौरान श्री मंरांडी ने कहा कि श्राद्धकर्म तक अगर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो हम सड़क से लेकर विधान सभा तक आंदोलन करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से मुखिया के पैतृक गांव प्रतापपुर के भूसिया पहुंचे थे। वहीं पार्टी के केंद्रीय महा सचीव प्रदीप यादव ने कहा की मुखिया की हत्या के मामले की सीबीआई जांच क्यों करेगी, हत्या करते हुए मुखिया के भाई ने अपनी आंखों से हत्यारों को देखा है। उन्होंने कहा कि यदि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन शुरू हो जाएगा। दिंवगत मुखिया के घर दोनो नेताओं के साथ पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीलम देवी, खालिद खलील, जिला प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष तिलेश्वर पासवान के अलावे दर्जनों नेता और भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

संत रैदास जयंती को लेकर हुई बैठक

गिद्धौर(चतरा) :-प्रखंड के अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को संत रै दास जयंती मनाने को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र दास व संचालन घनश्याम कुमार ने किया। बैठक में रैदास जयंती मनाने को ले टीम गठित किया गया। जिसमे सर्वसम्मती से अध्यक्ष बुधन राम, सचिव कैलाश राम तथा कोषध्यक्ष युगेश्वर दास को बनाया गया। बैठक में रामोतार राम, रामचंद्र राम, प्रमोद दास, सुबोध दास, राजेश दास, अबोध दास, दिलीप दास, खेमन राम सहित अन्य शामिल थे।

Babulal marandi se bat krte hue tileshvar paswan

गजवा मुखिया चन्द्रिका यादव की मौत से जेवीएम का बहुत बडी क्षति हुआ है, इसका भरपाई नही हो सकता है:-तिलेश्वर पासवान

चतरा:-प्रतापपुर प्रखंड के गजवा पंचायत के मुखिया चंद्रिका प्रसाद यादव को कुछ असामाजिक तत्वों ने मौत के घाट उतार दिया| उनके इस असामयिक मृत्यु से झारखंड विकास मोर्चा को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई शायद ही प्रतापपुर प्रखंड में अब हो पाएगी | अब आम जनों का झारखंड सरकार के कानून व्यवस्था पर से विश्वास उठ गया है इसलिए उनकी हत्या की जांच सीबीआई से हो ,इसकी मांग जेवीएम जिला इकाई करती है| इस संबंध में जेवीएम जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम ने बताया कि झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय बाबूलाल मरांडी जी और केंद्रीय प्रधान महासचिव श्री प्रदीप यादव जी कल प्रतापपुर आकर शोक संतप्त परिवार से मिलेंगे।उनके परिजनों को न्याय दिलाने व हरसंभव मदद करेंगे।जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम ने पार्टी सभी कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकरियों से आग्रह करते हुए कहा है कि कल प्रतापपुर पहुंच कर उनके परिजनों का ढांढस बढ़ाने का अपील किये हैं।

मुखिया चन्द्रिका यादव की हत्या का निदा करते हुए मुखिया संघ ने हत्यारा को गिरफ्तार करने की मांग किये

यादव समाज ने मामले पर कार्यवाही करने के लिए अजय यादव ने एसपी से बात किया,हत्यारा पर करवाई नही होने पर यादव समाज करेंगे आंदोलन

चतरा:-प्रतापपुर प्रखण्ड के गजवा पँचायत के मुखिया चन्द्रीका यादव की हत्या की मुखिया संघ चतरा जिला निन्दा करती है। लोकतंत्र मे हत्या एर जधन्य अपराध है। इस घटना में शामील अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मॉग करते है। पिडित परिवार के प्रति संबेदना प्रकट करते है। इस दु:ख की घडी मे मुखिया संघ चतरा जिला उनके परिवार के साथ है।


ये भी पढ़े https//MNEWS 13.blogpost.comशव के साथ ग्रामीण बैठे धरने पर, प्रतापपुर-चतरा मुख्यपथ जाम
मुखिया चन्द्रिका यादव की हत्या का विरोध करते हुए यादव समाज ने घोर नींदा करते हुए आरोपी को अभिलम्ब गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उचित मुवावजे की मांग किये हैं।यादव समाज के नेता सह आजसू पार्टी के ओबीसी जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने चतरा एसपी से बात कर घटना में संलिप्त सभी लोगो को गिरफ्तार करने की मांग किये ।

सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण

Basic Html

शव के साथ ग्रामीण बैठे धरने पर, प्रतापपुर-चतरा मुख्यपथ जाम

चतरा :  प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गजवा मुखिया चंद्रिका यादव मर्डर केस मामला गरमा गया है। शव के साथ परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतापपुर-चतरा मुख्य पथ महावीर चौक पर जाम करते हुए धरना पर बैठ गए हैं। जेवीएम की चतरा लोक सभा प्रत्याशी नीलम देवी, एसडीपीओ ज्ञानरंजन व डीएसपी मुख्यालय पीतांबर सिंह खैरवार मौके पर मौजूद है। राम इन हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, आईजी आशीष बत्रा, जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव व पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता को बुलाने की कर रहे हैं मांग। मुखिया संघ में भी ग्रामीणों के धरना का किया समर्थन, की सीबीआई जांच की मांग। देर रात प्रभारी एसपी एहतेशाम बकारीब ने भी किया था घटनास्थल का दौरा।

गजवा मुखिया चंद्रीका यादव की गोली मारकर हत्या

आखिर क्यों किया गया मुखिया की हत्या,इससे पूर्व में भी कई लोगों की हो चुकी है, गोली मारकर हत्या

चतरा : प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गजवा पंचायत के मुखिया चंद्रीका प्रसाद यादव की अज्ञात अपराधियों नें शनिवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मुखिया चंद्रिका यादव पंचायत भ्रमण पर निकले हुये थे। इसी दौरान अपराधियों नें ससगड़ा गांव में गोली मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मुखिया की हत्या से क्षेत्र में दहशत है।लोगों के लिए सबसे बड़ा प्रश्न खड़ा हो गया है कि आखिर चन्द्रिका यादव की हत्या का कारण क्या हो सकता है।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दो दिन पूर्व में भी अपराधियों ने एक सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन पर गोली चलाया था, हलांकि पुलिस हर विंदु पर जांच करने में जुट गयी है।अब देखना है कि मुखिया की हत्या का पर्दाफाश होता है कि अन्य मामले की तरह यह मड़र भी ठण्डे बस्ते में चला जाता है।

बगरा पँचायत के मुखिया सरोज गंझू ने जारी किया फरमान, सरस्वती पूजा के दौरान नही बजेंगे अश्लील गाने

चतरा:-सिमरिया प्रखण्ड के बगरा पँचायत के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी एवं गैरसरकारी एवं निजी विद्यालय के शिक्षको को सरस्वती पूजा शान्ती एवं सौहार्द पूर्वक मनाने का सलाह स्थानीय मुखिया सरोज गंझू ने दिये।उन्होंने पूजा के दौरान एंव प्रतिमा विसर्जन में डीजे का प्रयोग नहीं करने के लिए कहते हुए शख्त हिदायत दिये हैं कि किसी भी परिस्थिति में अश्लील गाना नहीं बजना चाहिए।उन्होंने उनके बातो का अवेहलना करने वालो के खिलाफ करवाई करने की भी बात कही है। .

जेवीएम एंव जेएमएम ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

चतरा:-केंद्रीय निर्देशानुसार झामुमो एवं जेभिएम(प्र०)के द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला शहर में भर्मण कराया गया ततपश्चात केशरी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया ।इस कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो जिलाअध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति एवं जेभिएम जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम संयुक्त रूप से कर रहे थे,पुतला दहन करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री मुर्दाबाद,भर्स्ट मुख्यसचिव राजबाला बर्मा को हटाना होगा,डीजीपी दिके पांडेय मुर्दाबाद,एडीजी अनुराग गुप्ता मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे,पुतला दहन के उपरांत प्रेस को सम्बोधित करते हुए झामुमो एवं जेभिएम के जिलाअध्यक्ष संयुक्त रूप से कहा कि मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार नही है। इनके समय मे गरीबों को दो समय का निवाला नशीब नही हो पा रहा है। लोग पलायन को मजबूर हैं, और सरकार झूट का विकास करने का ढोल पिट रही है ।आए दिन महिलाओं की अस्मत लूटी जा रही है,उग्रवादी का वर्चस्व बढ़ता ही जा रहा है,मुख्य सचिव राजबाला बर्मा पर गंभीर आरोप लगने पर भी सरकार उसे नही हटा रही है,बेकसूर इंसान को झूठे इनकाउंटर में मारा जा रहा है ।डीजीपी डी०के०पांडेय के द्वारा बकोरिया कांड की जांच को धीमी करने का दबाव दिया जा रहा था ,जिसकी पुष्टि उनके ही मातहत पुलिस अधिकारी ही कर चुके हैं,राज्यसभा चुनाव में एडीजी अनुराग गुप्ता के द्वारा की गई उलटफेर और दबाव पर निर्वाचन आयोग के द्वारा कार्यवाई करने की बात पर भी मुख्यमंत्री द्वारा उनपर कार्यवाई नही की गई है जो झारखण्ड के लिए दुर्भाग्य है!कार्यक्रम में बिनोद पाण्डे,कृष्णा सिंह,आलोक रंजन,राकेश यादव,राजकिशोर कमल,अमरदीप प्रसाद,सिंधु सिंह,अशोक वर्मा,सुलभ सिंह,सलीम अख्तर,प्रकाश राम,एम एल श्रीवास्तव, नगीना सिंह भोक्ता,राजू दास,लुकन दांगी,कमल गुप्ता, डब्ल्यू सोनी,आदित्य सिंह,रविंद्र सिंह,रविंद्र पाण्डे,रूपेश गुप्ता आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे

अज्ञात अपराधियों ने जेसीबी पर चलायी गोली, बाल बाल बचे मुंशी व मजदूर

प्रतापपुर(चतरा) जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत गीधा गांव में बिते देर रात अज्ञात अपराधियों नें लेवी को लेकर सड़क निर्माण में लगे जेसीबी मशीन पर गोली चला दी। घटना में सड़क निर्माण में लगे मुंशी व मजदूर बाल-बाल बच गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस जगह पर जेसीबी पर अपराधियों नें गोली चलाई वह बिहार सीमा से सटा हुआ है। अपराधी घटना को अंजाम देकर बिहार की ओर भाग गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व सड़क निर्माण करा रहे संवेदक द्वारा प्रतापपुर थाना में अज्ञात लोगों के विरूद्ध लेवी मांगने का मामला दर्ज कराया गया था। कयास लगाया जा रहा है कि लेवी नहीं मिलने के कारण ही अपराधियों नें गोली चलाई है। घटना की सूचना मिलने पर गुरूवार को प्रतापपुर पुलिस गीधा गांव घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का मुआयना किया और अपराधियों की धरपकड़ के लिये आवश्यक कार्रवाई की। उग्रवादियों के इस कारवाई से आसपास के क्षेत्र में दहस्त व्याप्त हो गया है।

अपराधियों की फाइल फोटो

Penguins

MNEWS13: अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटनचतरा/सिमरिया:-प्र...

MNEWS13:
अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटनचतरा/सिमरिया:-प्र...
: अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटन चतरा/सिमरिया:-प्रखण्ड के बगरा पँचायत के अंतर्गत हफुआ 1 में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बृहस्...

MNEWS13: अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटनचतरा/सिमरिया:-प्र...

MNEWS13:
अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटनचतरा/सिमरिया:-प्र...
: अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटन चतरा/सिमरिया:-प्रखण्ड के बगरा पँचायत के अंतर्गत हफुआ 1 में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बृहस्...

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...