*पत्थलगडा में सेल्फी विद पूजा पंडाल प्रतियोगिता बना आकर्षण का केंद्र, लगातार आ रहे हैं फोटो, चहुंओर हो रही है चर्चा*

*पत्थलगडा में सेल्फी विद पूजा पंडाल प्रतियोगिता बना आकर्षण का केंद्र, लगातार आ रहे हैं फोटो, चहुंओर हो रही है चर्चा*


पत्थलगडा/चतरा: समूचा उत्तर भारत ठंड व फोग की कहर से त्रस्त है। परंतु पत्थलगडा प्रखंड में स्थिति अलग है। यहां तो चहुंओर सेल्फी की लहर चल रही है। कंपकपाती ठंढ में लोगों के हाथ और चेहरे का एक्सप्रियेसन लगातार बदल रहा है। स्मार्ट फोन उठा के लोग इधर उधर मुस्कुराकर फोटो खिंचने में व्यस्त हैं। यहां आइना परिवार के सौजन्य से सरस्वती पूजा में सेल्फी विद पूजा पंडाल कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया है। लोग प्रतिमा व पंडाल का सेल्फी फोटो लेकर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। पांच के बच्चे से लेकर पचहतर साल के युवा प्रतियोगिता  में भाग ले रहे  हैं। पत्थलगडा में इसबार महंगे व बड़े पंडाल रिकार्ड संख्या में बने हैं। सेल्फी कांटेस्ट में भाग लेने के लिए  गिद्धौर, सिमरिया, कटकमसांडी, बड़कागांव, चतरा, हजारीबाग व अन्य स्थानों से लोग पत्थलगडा आ रहे हैं। कॉन्टेस्ट में पत्थलगडा प्रखंड के स्थापित मां शारदे की प्रतिमा व पंडाल के फोटो ही मान्य है। कोर कमेटी के सदस्य भी इतने संख्या में फोटो आने से हैरान हैं। फोन का मेमोरी बढ़ाना पड़ रहा है। इस बार बेहतर पंडालों, समितियों व शिक्षण संस्थानों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...