पूर्व सांसद ने सतनाम बापु के समाधि पर टेका माथा ,चढ़ाये चादर ,मांगी क्षेत्र के खुशहाली की मन्नत ।
प्रतापपुर : चतरा लोकसभा के पूर्व सांसद धीरेन्द्र अग्रवाल ने सोमवार को प्रखंड के जोगियारा पंचायत के जोगियारा गांव स्थित बाबा कुटी पहुचे ।बाबा कुटी पहुच कर पूर्व सांसद ने प्रसिद्ध संत सतनाम बापु के समाधि पर चादर चढ़ा कर माथा टेका तथा क्षेत्र की शांति तथा खुशहाली की मन्नत मांगी । पूर्व सांसद ने लाल बाबा तथा लक्ष्मीनारायण ब्रह्मचारी के भी समाधि पर माथा टेका तथा कुछ समय रुक कर चल रहे प्रवचन को भी सुना ।मौके पर पूर्व सांसद ने दूर दराज से आये श्रद्धालुओं तथा कार्यकर्ताओ से मुलाकात की तथा भंडारे का प्रसाद खाये ।मौके पर उन्होने भंडारा के लिये 5001 रुपये की सहयोग राशी भी दी ।
तीन संतो का समाधि स्थल है बाबा कुटी ।
प्रखंड के जोगियारा स्थित बाबा कुटी तीन संतो सतनाम बापु ,लाल बाबा तथा लक्ष्मीनारायण ब्रह्मचारी का समाधि स्थल.है ःप्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर यहां वार्षिक व्यापक स्तर पर मेला का आयोजन किया जाता है ।यहां दो दिन धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम ,प्रवचन ,प्रसाद वितरण तथा व्यापक स्तर पर भंडारे तथा लंगर का आयोजन किया जाता है ।आस पास के हजारो श्रद्धालु यहां आकर अपने मन्नत मांगते हैं तथा आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ।
जनता की राय बनी तो चुनाव लड़ सकता हुं ।
पूर्व सांसद द्धारा क्षेत्र की लगातार दौरा को आगामी चुनाव मे उनकी उम्मिदवारी के रुप मे देखा जा रहा । संवाददाताओं से यह पुछने पर कि क्या आप चुनाव लडेंगे ?इसके जबाब मे उन्होने बताया कि क्षेत्र मे घुम कर लोगो भावना को जानुंगा तथा अगर सतनाम बापु तथा लोगो की राय बनी तो चुनाव लडुंगा ।
मौके पर बांटे गये कंबल ।
सतनाम बापु के पुण्यतिथि के अवसर पर जोगियारा के बाबा कुटी परिसर मे चतरा विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता के सौजन्य से भाजपा कार्यकर्ताओ ने गरीब , असहाय ,निर्धन तथा विधवा लोगो के बीच 90 कंबल बाटे ।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार ,देवकीनंदन गुप्ता ,विनय पांडेय ,दिपेन्द्र राय ,रामाधार सिंह ,आनंदी साव.,दिनेश साव तथा अमरजीत कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
प्रतापपुर : चतरा लोकसभा के पूर्व सांसद धीरेन्द्र अग्रवाल ने सोमवार को प्रखंड के जोगियारा पंचायत के जोगियारा गांव स्थित बाबा कुटी पहुचे ।बाबा कुटी पहुच कर पूर्व सांसद ने प्रसिद्ध संत सतनाम बापु के समाधि पर चादर चढ़ा कर माथा टेका तथा क्षेत्र की शांति तथा खुशहाली की मन्नत मांगी । पूर्व सांसद ने लाल बाबा तथा लक्ष्मीनारायण ब्रह्मचारी के भी समाधि पर माथा टेका तथा कुछ समय रुक कर चल रहे प्रवचन को भी सुना ।मौके पर पूर्व सांसद ने दूर दराज से आये श्रद्धालुओं तथा कार्यकर्ताओ से मुलाकात की तथा भंडारे का प्रसाद खाये ।मौके पर उन्होने भंडारा के लिये 5001 रुपये की सहयोग राशी भी दी ।
तीन संतो का समाधि स्थल है बाबा कुटी ।
प्रखंड के जोगियारा स्थित बाबा कुटी तीन संतो सतनाम बापु ,लाल बाबा तथा लक्ष्मीनारायण ब्रह्मचारी का समाधि स्थल.है ःप्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर यहां वार्षिक व्यापक स्तर पर मेला का आयोजन किया जाता है ।यहां दो दिन धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम ,प्रवचन ,प्रसाद वितरण तथा व्यापक स्तर पर भंडारे तथा लंगर का आयोजन किया जाता है ।आस पास के हजारो श्रद्धालु यहां आकर अपने मन्नत मांगते हैं तथा आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ।
जनता की राय बनी तो चुनाव लड़ सकता हुं ।
पूर्व सांसद द्धारा क्षेत्र की लगातार दौरा को आगामी चुनाव मे उनकी उम्मिदवारी के रुप मे देखा जा रहा । संवाददाताओं से यह पुछने पर कि क्या आप चुनाव लडेंगे ?इसके जबाब मे उन्होने बताया कि क्षेत्र मे घुम कर लोगो भावना को जानुंगा तथा अगर सतनाम बापु तथा लोगो की राय बनी तो चुनाव लडुंगा ।
मौके पर बांटे गये कंबल ।
सतनाम बापु के पुण्यतिथि के अवसर पर जोगियारा के बाबा कुटी परिसर मे चतरा विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता के सौजन्य से भाजपा कार्यकर्ताओ ने गरीब , असहाय ,निर्धन तथा विधवा लोगो के बीच 90 कंबल बाटे ।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार ,देवकीनंदन गुप्ता ,विनय पांडेय ,दिपेन्द्र राय ,रामाधार सिंह ,आनंदी साव.,दिनेश साव तथा अमरजीत कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें