एनकेटी पीपी क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरे दिन के मैच का विजेता बना कामत टीम, जुबेर बना मैन ऑफ द मैच
चतरा/टंडवा :-सोमवार को एनटीपीसी के टंडवा स्थित अटल मैदान में आयोजित स्वामी विवेकानंद एनकेटी पीपी क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरे दिन खेले गए पहले मैच में कामत ने बीएचएल को पराजित कर दिया। दुसरे दिन का पहला मैच कामत बनाम बीएचएल के बिच खेला गया। जिसमे बीएचएल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 98 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाबी पारी में कमता की टीम ने दस ओभर चार गेंद में हीं दो विकेट शेष रहते 101 रन बना कर मैच जीत लिया। कामत की ओर से जुबेर अंसारी ने 12 गेंद में 26 रन का तूफानी पारी खेली। जिसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं दूसरा मैच वनांचल महाविधालय बनाम गाड़ीलौंग के बीच खेला गया। जिसमें वनांचल महाविधालय के टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित बारह ओवर में 84 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जबकी गाड़ीलौंग की टीम ने दस ओवर 5 गेंद में हीं 88 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
चतरा/टंडवा :-सोमवार को एनटीपीसी के टंडवा स्थित अटल मैदान में आयोजित स्वामी विवेकानंद एनकेटी पीपी क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरे दिन खेले गए पहले मैच में कामत ने बीएचएल को पराजित कर दिया। दुसरे दिन का पहला मैच कामत बनाम बीएचएल के बिच खेला गया। जिसमे बीएचएल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 98 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाबी पारी में कमता की टीम ने दस ओभर चार गेंद में हीं दो विकेट शेष रहते 101 रन बना कर मैच जीत लिया। कामत की ओर से जुबेर अंसारी ने 12 गेंद में 26 रन का तूफानी पारी खेली। जिसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं दूसरा मैच वनांचल महाविधालय बनाम गाड़ीलौंग के बीच खेला गया। जिसमें वनांचल महाविधालय के टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित बारह ओवर में 84 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जबकी गाड़ीलौंग की टीम ने दस ओवर 5 गेंद में हीं 88 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें