भद्रकाली काॅलेज के 14 प्रत्याशियों में तीन का नामांकन रद्द
चतरा/इटखोरी :- भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी में स्क्रूटनी में चौ
दह नामांकन में से तीन नामांकन पत्र अवैध पाए गए। जिससे जांच कमेटी द्वारा रद्द कर दिया गया। रद्द नामांकन पत्र राजद छात्र संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बबलु कुमार रजक, सचिव पद के प्रवीण कुमार तथा झाविमो विकास छात्र मोर्चा के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अंकित कुमार सिंह का है। मालुम हो कि छात्र संघ चुनाव के लिए चैदह प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया था, लेकिन स्क्रूटनी के दौरान तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अवैध पाया गया। बाकी बचे 11 प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद के लिए आजसु छात्र संघ से मिताली मुस्कान राज, अभाविप से अध्यक्ष पद के लिए अंकित कुमार सिंह, झाविमो छात्र विकास मोर्चा से अध्यक्ष पद के लिए अनुज कुमार सिंह, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए रंजन कुमार शर्मा व दिलनसी मुस्कान, सचिव पद के लिए रंजु कुमारी, मरियम जमीला तथा आयुस कुमार दांगी का नाम शामिल है। संयुक्त सचिव पद के लिए तीन पुजा कुमारी, मधु कुमारी तथा अनु कुमार पांडेय का नामांकन स्क्रूटनी वैध पाया गया। निर्वाची पदाधिकारी के रूप में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार, चुनाव प्रर्वेक्षक के रूप में चतरा महाविद्यालय के प्रोफेसर आरपी राय, सह निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रोफेसर श्याम सुदर प्रसाद उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें