कृषक मित्रों ने किया विधायक आवास का घेराव, विधायक के नहीं मिलने पर धरना पर बैठे कृषक मित्र

कृषक मित्रों ने किया विधायक आवास का घेराव,

विधायक के नहीं मिलने पर धरना पर बैठे कृषक मित्र


चतरा/लावालाैंग :- रविवार को जिले के कृषक मित्र सिमरिया विधायक गनेश गंझू के आवास का घेराबंदी किया। विधायक के आवास पर नहीं होने के वजह से कृषक मित्र मायुस दिखे ।फिर अन्ततः कृषक मित्र धरना पर बैठ गए। एवं विधायक प्रतिनिधि एजाजुल अंसारी को मांग पत्र सौप दिया।और विधायक से दूरभाष पर बात कर आवाज उठाने  को कहा।घेराव सह धरना प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह कर रहे थे।उन्होंने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड के सभी विधायक आवास का घेराव किया गया है एवं बिधान सभा में मामला उठाने को कहा गया है।यदि 31 जनवरी तक विधान सभा सत्र में कृषक मित्रों के मानदेय देने की मामला नहीं आता है तो बाध्य होकर 1 फरवरी से रांची में कृषि मंत्री के आवास पर अनिश्चित कालिन धरना पर जाएंगे। ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कृषक मित्रों की मांग पुरी नहीं हो जाती है। धरना में कन्हैया सिंह, अखलेश सिंह, रामसवरुप यादव, सत्यानन्द दुबे, मोहन कुमार बिनोद पासवान, सुरेन्द्र साहु, दिलिप यादव, गुली गन्झु, समेत सैकड़ों कृषक मित्र उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...